जयपुर Abhayindia.com राजस्थान एग्रो बोर्ड के चेयरमैन रामेश्वर लाल डूडी का यहां सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में ऑपरेशन शुरू हो गया है। चिकित्सकों के अनुसार, ब्रेन हेमरेज के बाद ब्रेन की मिड लाइन से 17 एमएम शिफ्टिंग हो गई है तो ऐसे हालात में ब्रेन एक बार काम करना बंद कर देता है। ऐसे में तत्काल ऑपरेशन शुरू किया गया। ऑपेरशन एसएमएस अस्पताल अधीक्षक और वरिष्ठ न्यूरो सर्जन अचल शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है।
इधर, एसएमएस अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में जयपुर, बीकानेर सहित अनेक जगहों से डूडी के समर्थक पहुंच गए हैं। बीकानेर के कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, जिया उर रहमान आरिफ, देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, हरिराम बाना सहित अनेक नेता भी डूडी की कुशलक्षेम जानने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं। डूडी के समर्थक प्रार्थना सभा व पूजा पाठ आदि के आयोजन कर डूडी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
आपको बता दें कि डूडी की तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अस्पताल पहुंचे। सीएम गहलोत ने डॉक्टरों से डूडी के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी ली। साथ ही इलाज को लेकर दिशा निर्देश दिए।