Saturday, January 18, 2025
HometrendingBikaner Police : 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्त में, कई...

Bikaner Police : 25 हजार रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्त में, कई जिलों में काटी फरारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com बीछवाल थाना क्षेत्र में फायरिंग व हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित 25 हजार रूपये का ईनामी हार्डकोर अपराधी नरेश बिश्‍नोई पुत्र ओमप्रकाश निवासी रानीसर बास, बीकानेर को पाली से गिरफ्तार कर लिया गया है।

हार्डकोर अपराधी नरेश बिश्नोई को गिरफ्तार करने में पाली पुलिस का भी सहयोग रहा। नरेश बिश्नोई पर अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 16 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी ने घटना करने के बाद जयपुर, जोधपुर, पाली, गुजरात व उज्जैन में फरारी काटी।

घटनाक्रम के अनुसार, परिवादी साजिद भुटटा पुत्र सतार भुटटा निवासी भुट्टो का बास ने रिपोर्ट दी कि दो अगस्‍त को रात्रि 02.45 एएम के करीब सलमान भुटटा व उसके साथी सलमान पंवार, शाहरूख उर्फ मुडडा, फरदीन उर्फ फर्दा, ताहीर मालावत, नरेश बिश्‍नोई, मोईन खान, निहाज, सोयब, अरूण पण्डित ने कैम्पर गाडी व एक मोटरसाईकिल लेकर हमारे पास आये व हमारे उपर जानलेवा हमला किया। आरोपियों ने हमारे पास अंधाधुंध गोलियां चलाई जो गोलियां मेरी स्कोर्पियो गाडी पर लगी व हमारे साथ मेरे जीजाजी शकील मोहम्मद जिनके पास गाडी थी, उनके उपर भी जान से मारने की नियत से गालियां चलाई। जिस पर हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट मे पुलिस थाना बीछवाल में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

टीम का कार्य व भूमिका : पुलिस थाना बीछवाल में फायरिंग व हत्या प्रयास के प्रकरण में तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक ने उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अलग-अलग टीमों गठन कर पुलिस अधीक्षक स्वयं के निर्देशन में दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के सुपरविजन में महेन्द्रदत थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, दीपक यादव हैडकानि की टीम का गठन किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular