








Bikaner/ Abhayindia.com दिल्ली में आयोजित 23वीं सीनियर नेशनल स्पीड बाल टूर्नामेंट में बीकानेर के रवि सेन व अभिषेक सुथार ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता 18 से 19 अगस्त तक दिल्ली में आयोजित हुई। रवि सेन व अभिषेक सुथार ने कोच भागीरथ वर्मा के सान्निध्य में मेडल प्राप्त किया है। दोनों खिलाड़ियों का बीकानेर पहुंचने पर विभिन्न संगठनों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर भीखाराम सुथार, केशरीचंद सुथार, राहुल कुलरिया, गौरव जोशी सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद रहे।





