Wednesday, March 12, 2025
HometrendingBikaner Crime : अवैध पिस्‍टल व कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Bikaner Crime : अवैध पिस्‍टल व कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com नोखा थाना पुलिस और डीएसटी संयुक्‍त रूप से अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं।

आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्‍वनी गौतम व एएसपी प्यारेलाल शिवरान के निर्देशानुसार हथियारों पर अंकुश लगाने के अभियान के दौरान सीओ नोखा संजय बोथरा के निकट सुपरविजन में आर्म्स अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिए थानाधिकारी आलोकसिहं के नेतृत्व मे पुलिस थाना नोखा 14 अगस्‍त को गश्‍त के दौरान आरोपी पुखराज पुत्र चतरा राम जाट उम्र 23 साल निवासी बाराणी पुलिस थाना सदर जिला नागौर के कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय 02 जिन्दा कारतूस जब्त कर गिरफ्तार किया कर लिया।

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम : सौभाग्यसिंह सउनि, मेघसिंह, दिनेश, पुखराज कानि.

विशेष भूमिका : अमित कुमार उनि. डीएसटी टीम, अब्दुल सतार हैड कानि. डीएसटी टीम, कानदान हैड कानि. डीएसटी टीम, लखविन्द्र कानि. डीएसटी टीम, देवेन्द्र कानि. डीएसटी टीम, पुनम कानि. डीआर डीएसटी टीम जिला बीकानेर।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular