Wednesday, May 14, 2025
HometrendingBikaner News : 10 अगस्‍त को विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

Bikaner News : 10 अगस्‍त को विभिन्न क्षेत्रों में बाधित रहेगी जलापूर्ति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Bikaner. Abhayindia.com शोभासर के क्लियर वाटर पंप हाउस (सीडबल्यूपीएस) और रॉ वाटर पंप हाउस (आरडब्लूपीएस) हाउस पर अति आवश्यक पम्प मोटर संधारण कार्य और पाइप लीकेज ठीक करवाने के लिए गुरुवार को सुबह 7 से सायं 5 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे जलापूर्ति बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता विजय वर्मा ने बताया कि नयाशहर जोन में लोडा मोडा सप्लाई, हरिजन बस्ती, नत्थूसर बास, चौखूटी-I, II, पूगल रोड, जवाहर नगर, बंगला नगर क्षेत्र।

लक्ष्मीनाथ जोन के लुहारों का मोहल्ला, गोपेश्वर बस्ती, खेतेश्वर बस्ती, चौधरी कॉलोनी, हंसा गेस्ट हाउस, नोखा रोड, रोड न. 5, सिंघिया चौक।

नत्थूसर जोन के धर्म नगर द्वार, स्वामी मोहल्ला, बी. के स्कूल, पारीक चौक, सोनगिरी कुआं, दाऊजी मन्दिर, पाबूबारी, भाटोलाई, विश्नोई मोहल्ला, रामदेव पार्क, ब्रह्म बगीची, जनता प्याऊ, श्रीरामसर और धरणीधर क्षेत्र।

गंगाशहर जोन के अंत्योदय नगर, मुरलीधर, श्रीरामसर, बंगलानगर, सुजानदेसर, खारिया, चौधरी कॉलोनी

मुक्ताप्रसाद जोन के सर्वोदय बस्ती केसभी सेक्टर तथा रामपुरा जोन के सम्पूर्ण क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular