







Bikaner. Abhayindia.com बीकानेर में विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए 10 अगस्त को प्रातः 06:30 से 09:30 तक विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान एफ.सी.आई. गोदाम, भुट्टा कुआं, इंदिरा कॉलोनी, फातिपुरा, उरमूल सर्किल, सादुल स्पोर्ट्स स्कूल, बजरंग विहार, मदन विहार, फलोरिश स्कूल, हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इसी तरह शाम 04:00 से 05:00 तक सुजानदेसर गांव, सूरज विहार कॉलोनी, सालमनाथ टंकी के पास, वाटर वर्क्स, पी.एच.ई.डी. एईएन कार्यालय के पास, सुजानदेसर एस.टी.पी., डी1 एरिया – लेघा बाड़ी, श्रीरामसर, मेघवालों का मोहल्ला का क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।



