





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोटगेट थाना क्षेत्र में बीती रात गाय के साथ अज्ञात व्यक्ति के द्वारा कुकर्म का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रमजान को बापर्दा दबोच लिया। आपको बता दें कि इस घटना के बाद आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी तेजस्वनी गौतम ने कोटगेट थाना में कैंप किया और स्वयं के सुपरविजन में पुलिस की पांच टीमें गठित की गई। इनमें 30 अधिकारी/जवान थे। उक्त टीमों ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले और आखिरकार आरोपी को दबोच लिया।
घटनाक्रम के अनुसार, 22-07-2023 रात्रि के करीब ढाई बजे मै गौरव पंडित तथा हितेश चन्देलिया ने बताया कि वे जागरण से वापिस घर आ रहे थे। एमआर होटल के सामने दीवार में रेलवे पटरी के पास अज्ञात व्यक्ति गाय के साथ कुकर्म (गलत काम) कर रहा था जिसे देखकर हमने उसको पकड़ने की कोशिश की तो वह एमआर होटल के पीछे की तरफ भाग गया जिसने जिन्स पहन रखी थी। हाथ में टी-शर्ट पकड रखी थी जो करीब उम्र 25-30 साल का होगा जिसका गलत काम करते का गौरव ने वीडियो भी बनाया था इससे हमारी भावना को ठेस पहुंची है। गाय भूरे रंग की थी जिसके मालिक का पता नही हैं। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया।
कार्यवाही करने वाली टीम : महेन्ददत शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, मनोज शर्मा पुलिस निरीक्षक, प्रदीप चारण पुलिस निरीक्षक, राजेन्द्र कुमार थानाधिकारी कोटगेट, वेदपाल सउनि, कुलदीप यादव सउनि, प्रवीण हैडकानि, सुनील हैडकानि, दीपक यादव हैडकानि, दिलीपसिंह हैडकानि, विजय कानि, श्रवण कानि, बलवीर कानि, सोनू शर्मा कानि, श्रवण कानि, सूर्यप्रकाश कानि उक्त कार्यवाही में मनोज शर्मा पु.नि., दीपक यादव हैडकानि व बलवान कानि की अहम भूमिका रही।





