Monday, April 14, 2025
Hometrendingकेरल की स्टेट मेरिट में 10 सिंथेसियन्स

केरल की स्टेट मेरिट में 10 सिंथेसियन्स

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि केरल की नीट के आधार पर कल घोषित स्टेट मेरिट लिस्ट में संस्थान के 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। आपको विदित रहे कि यहाँ कुछ मेडिकल कालेजों में आल इंडिया के विधार्थियों को भी एडमिशन मिलता है। इस मेरिट लिस्ट में धुन भारद्वाज ने 3592 आल इंडिया रैंक प्राप्त की है। इनके पिता अशोक शर्मा एलआईसी एजेंट व माता शिक्षिका है। इसी प्रकार कासिनी गुप्ता ने 3863 रैंक व दिव्यांशु पुरोहित ने 4281 रैंक प्राप्त की है। इनके अलावा अन्य विधार्थियों ने 7000 आल इंडिया के भीतर रैंक प्राप्त की है इसलिए अच्छे चांसेज है कि इन बच्चों का भी डाक्टर बनने का सपना साकार हो सकता है।

डाक्टर गोस्वामी के अनुसार, नीट यूजी में इस साल सिंथेसिस से 140 के लगभग विधार्थियों को एमबीबीएस की सीट एलोट हो सकती है और संस्थान का प्रत्येक 7 वां विधार्थी नीट मे चयनित हो रहा है जो कि एक बडी़ उपलब्धि है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular