बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के कोडमडेसर के पास भारी वाहनों के निषेध के लिए लगाए गए हवाई डिवाइडर की चपेट में आए बस की छत पर सवार लोगों में से दो जनों की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान नोखा रोड निवासी अजय कंसारा व पुरानी चुंगी चौकी निवासी गोपी किशन के रूप में हुई है।
बीती रात हुए इस हादसे में भिंयाराम, जीतू, इंद्रचंद, पुखराज व महेश घायल हो गए जिनका पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार किया गया। पुलिस के अनुसार, बस कोलायत से बीकानेर आ रही थी। बस की छत पर आधा दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे जो हवाई डिवाइडर की चपेट में आ गए।