Monday, April 21, 2025
Hometrendingश्री साधुमार्गी समता युवा संघ ने रेलवे स्टेशन पर समता जल मंदिर...

श्री साधुमार्गी समता युवा संघ ने रेलवे स्टेशन पर समता जल मंदिर का नवकार मंत्र से किया शुभारंभ

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नोखा Abhayindia.com श्री साधुमार्गी समता युवा संघ ने रेलवे स्टेशन पर समता जल मंदिर का नवकार मंत्र से शुभारंभ किया। मंत्री अमित लालाणी के अनुसार, इस अवसर पर शिखर चन्द पींचा, कन्हैया लाल सुराणा, खेमचन्द पारख, तेजकरण कांकरिया, विमल कांकरिया, महिला मंडल, बालिका मंडल के सदस्य उपस्थित थे। यहां आगामी 2 महीने तक जल सेवा जारी रहेगी। समता युवा संघ के सभी सदस्यों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

कार्यक्रम में स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, नथमल, शिवराज माली व आरपीएफ के थाना अधिकारी प्रदीप बापेडिया व हरिराम भी उपस्थित थे। युवा संघ सदस्य राकेश पींचा, जीतू कांकरिया, रवि कांकरिया, भरत बुच्चा, पंकज संखलेचा, वीरेन्द्र बैद, ऋषभ बैद, धर्मेश बैद, मुदित सुराणा, गौतम कांकरिया, ईश्वर लोढा, कीर्ति सुराना, राजेश चोरडिय़ा, विजय ललवानी, अंशु बांठिया, राजू बोथरा, प्रकाश सुराणा, चाँदरतन डागा, पीयूष कांकरिया, अभिषेक कांकरिया, मनीष कांकरिया सभी ने जल सेवा में उत्साह दिखाया

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular