








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोविंद पैलेस के पीछे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल दफतरी चौक में चोरों ने धावा बोलकर कम्प्यूटर–प्रिंटर सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। स्कूल के वरिष्ठ सहायक की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार स्कूल के वरिष्ठ सहायक सुरेश व्यास पुत्र नवनीत व्यास ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 मई को वे जब स्कूल पहुंचे तो मैन गेट, प्रधानाचाय कक्ष व पुस्तकालय कक्ष के ताले टूटे हुए मिले। स्कूल में लोहे के पाइप का एक टुका पडा था जिससे ताले तोडे गए थे। बाद में कक्षों में जाकर देखा तो एक कम्प्यूटर मय की बोर्ड और माउस, एक फोटो कॉपी प्रिंटर, गैस टंकी, बर्तन व कुछ फाइलें गायब मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच उपनिरीक्षक सुशीला को सौंपी गई है।





