जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटे में जहां आंधी और बारिश की गतिविधियां कमजोर रही है लेकिन, अगले 24 घंटे में मौसम एक बार फिर पलटा खा सकता है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 28 मई से सक्रिय हो रहा है। इसके चलते कई जिलों में आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी आशंका है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले दो दिन तक आंधी और बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।