बीकानेर Abhayindia.com म्युजियम सर्किल पार्क के भ्रमण पथ के पास एक शख्स नेगली-चौराहों पर बिखरा हुआ इतना कचरा एकत्रित कर दिया कि उसे वहां से हटाने में नगर विकास न्यास (यूआईटी) की टीम को करीब चार घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मौके से आठ ट्रॉली कचरा हटवाया गया। इस कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद यूआईटी के तहसीलदार कालूराम परिहार ने बताया कि एक विक्षिप्त से लगने वाला शख्स यहां सार्वजनिक स्थान पर कागज, गत्ते, खाली बोतलें आदि एकत्रित कर रहा था। आज मौके पर पहुंचकर फैले हुए कचरे को ट्रॉलियों के जरिये वहां से हटवाया गया। इसके बाद उस शख्स को भी समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया। कार्रवाई के दौरान यूआईटी के जेईएन राजेन्द्र सारण, अलका, भव्यदीप, श्रवण चौधरी, विनीत शीलू, पटवारी पूर्णाराम आदि मौजूद रहे।
कोरोना : सोमवार को पीबीएम में होगा टीकाकरण, ग्रामीण क्षेत्र में 40 केन्द्रों पर होगा…
बीकानेर Abhayindia.com कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। इसके तहत सोमवार को केवल पीबीएम के जिरियाट्रिक सेंटर पर ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से टीकाकरण होगा। इसके अलावा वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी टीकाकरण किया जाएगा।
गांवों में 40 केन्द्रों पर…
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में 40 केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्टे्रशन के साथ टीकाकरण किया जाएगा। सोमवार को कोविशिल्ड एवं को-वैक्सीन दोनों तरह की वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। इसमें 18 प्लस, 45 प्लस और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों के लिए सत्र होंगे।
12 केन्द्रों हुआ टीकाकरण…
आरसीएचओ के अनुसार रविवार को बम्पर टीकाकरण किया गया। इसमें जिले में 72 केन्द्रों पर 12 हजार 694 टीके लगाए गए। इसमें 1853 पहली और 10 हजार 841 दूसरी डोज लगाई गई।