Monday, April 29, 2024
Hometrendingचुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले 4,322 संदिग्ध चिन्हित, 1.70 लाख से अधिक...

चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले 4,322 संदिग्ध चिन्हित, 1.70 लाख से अधिक लोग पाबन्द

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर अपराधियों के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही का सिलसिला जारी है। इसके तहत विभिन्‍न जिलों में उनकी पहचान करने के साथ-साथ उन्‍हें पाबंद भी कराया जा रहा है ताकि भयमुक्‍त माहौल में चुनाव संपन्‍न हो सके।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्‍ता ने बताया कि राज्य पुलिस ने प्रदेश में 51,362 लोगों को अपराध प्रक्रिया संहिता की धाराओं 107, 108, 110 एवं 151 आदि के तहत पाबंद किया है। इसी प्रकार, 1,18,688 लोगों को संहिता की उक्त धाराओं के साथ ही 109 और 116(3) धाराओं के तहत पाबंद किया है। इस अवधि में 16 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) सहित अन्य धाराओं में प्रतिबंधित किया है।

गुप्ता के अनुसार, राजस्थान पुलिस ने विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में कुल 1,400 बस्तियों को संवेदनशील आबादी और 4,322 व्यक्तियों को गड़बड़ी फैलाने वाले संदिग्ध लोगों के रूप में चिन्हित किया है। साथ ही, प्रदेश में 299 अन्त:राज्य और 225 अंतर्राज्यीय पुलिस नाके लगाए गए हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और प्रलोभन तथा धन-बल रहित चुनाव के लिए राजस्थान में कुल 3,819 सतर्कता दल भी सक्रिय हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular