Saturday, May 4, 2024
Hometrendingजेईई मैन में सिंथेसिस के 37 विद्यार्थियों ने 97 से अधिक पर्सेन्टाइल...

जेईई मैन में सिंथेसिस के 37 विद्यार्थियों ने 97 से अधिक पर्सेन्टाइल किए हासिल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के निदेशक मनोज बजाज के अनुसार जेईई मैंस के प्रथम चरण जनवरी महीने के कल घोषित परिणाम में संस्थान के 37 विद्यार्थियों ने 97 से अधिक पर्सेन्टाइल स्कोर प्राप्त किए है। जिनमें संस्थान के रोबिन मंडा ने कक्षा 12 वीं के साथ 99.631 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है। इनके पिता मुन्नीराम किसान और माता बिरमा गृहणी है। इसी प्रकार कान्हा शर्मा ने 99.331 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता विजय कुमार शर्मा व्यवसायी व माता सुधा सेवग सरकारी कर्मचारी है। इसी प्रकार कोमल चारण ने 99.008 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए हैं। इनके पिता कुबेर दान चारण सरकारी कर्मचारी व माता कंचन कँवर गृहणी हैं।

अन्य उच्च पर्सेन्टाइल वाले विधार्थियों में भूमिका बजाज ने 12वीं के साथ 98.976, मोहम्मद श्यान ने 98.937, सरिता बिश्नोई ने 98.858, अमित कूकणा ने 98.846, जयश्री चारण ने 98.8002, गौतम तँवर ने 98.758, दर्शिका गोस्वामी ने 98.749, प्रियांशी तँवर ने 98.723, अनिषा बिश्नोई ने 98.662, अभिनन्दन बुच्चा ने 98.625 और ईशिका अग्रवाल ने 98.624 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त किए है।

विद्यार्थियों ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सिंथेसिस के गुरूजनों और ईश्वर के आशीर्वाद को दिया। सभी गुरूजनों ने बच्चों को जेईई एडवांस के लिए कठोर परिश्रम की सलाह दी और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular