Saturday, May 18, 2024
Homeबीकानेरकोलायत के किसानों को मिली 10 और नये न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रय...

कोलायत के किसानों को मिली 10 और नये न्यूनतम समर्थन मूल्य क्रय केन्द्रों की स्वीकृति – मंत्री भाटी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/जयपुर abhayindia.com उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया है कि, राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय संघ लिमिटेड, जयपुर ने रबी 2020-21 में समर्थन मूल्य पर सरसों, चना खरीद हेतु श्रीेकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 10 नवीन न्यनूतम समर्थन खरीद केन्द्रों की स्वीकृति जारी की है।

इन खरीद केन्द्रों में कोलायत बीकानेर क्रय-विक्रय सहकारी समिति अन्तर्गत अक्कासर, दियातरा, गजनेर, गाढवाला, कोलासर तथा बज्जू क्रय-विक्रय सहकारी समिति अन्तर्गत गडियाला, बीठनोक, नगरासर, गज्जेवाला तथा भलूरी क्रय केन्द्र शामिल है।

बीकानेर में प्रतिबंध के बावजूद पतंग-मांझा बेचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंत्री भाटी ने बताया कि, तीन दिवस पूर्व ही राज्य सरकार ने कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 11 क्रय केन्द्रों पलाना, खींदासर, कोलायत, गोकुल, चारणवाला, चार की आबादी, बीकमपुर, मिठड़िया, रणजीतपुरा, फूलासर तथा बज्जू की स्वीकृति प्रदान की थी, तथा क्षेत्र के किसानों की मांग पर उन्होंने कोलायत विधानसभा क्षेत्र के विस्तृत भू-भाग एवं कृषि बहुलता के आधार पर 10 अतिरिक्त नवीन केन्द्रों की स्वीकृति हेतु पुनः मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया था।

Bikaner Lockdown : नगर निगम अधिकारी ने किया भोजन व्यवस्था का निरीक्षण

किसान हितैषी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बाबत कृषि विपणन एवं सहकारिता विभाग को निर्देशित किया था। जिस पर विभाग ने अविलम्ब इन केन्द्रों की स्वीकृति जारी कर कोलायत विधानसभा क्षेत्र के किसानों को बहुत बड़ी राहत प्रदान की है।

मंत्री भाटी ने कहा कि इन क्रय केन्द्रों के माध्यम से क्षेत्र के किसान अपने खेत के निकट ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपनी उपज का विक्रय कर पायेंगे।  इससे न केवल लाॅक डाउन की पालना ही होगी, साथ ही साथ किसानों के उपज परिवहन में आने वाला आर्थिक भार भी नगण्य होगा एवं अधिकाधिक किसानों को विक्रय का मौका मिलेगा। मंत्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी केे निर्देश पर प्रति किसान उपज तुलाई भी 25 क्विंटल से बढाकर 40 क्विंटल कर दी गई है।

Bikaner Lockdown : बीकानेर हाॅटस्पाट कैटेगरी में, निषेधाज्ञा में कोई छूट नहीं – जिला कलेक्टर गौतम

Covid-19 Update In Rajasthan प्रदेश के इन 8 जिलों को मिलेगी छूट, बीकानेर को नहीं…!

यह किसानों के हित में राज्य सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय है, इसके अलावा मुख्यमंत्री जी ने आगामी फसल हेतु निःशुल्क बीज उपलब्ध करवाने की बात कही है, नहर बन्दी को भी स्थगित किया गया है, जिससे किसानांे को पर्याप्त जल उपलब्ध करवाना संभव हो पायेगा। राज्य सरकार निरन्तर किसानों के हित में निर्णय कर किसान वर्ग को अधिकाधिक लाभ पहुचाने का प्रयास कर रही है।

किस्सागोई : सुन कोरोना ! बैठ, तुझे एक कहानी सुनाऊं …

पुलिस दिवस पर बीकानेर महिला उत्थान एवं जाग्रति समिति ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

मंत्री भाटी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अधिकाधिक क्रय केन्द्रों को स्वीकृत किये जाने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का आभार व्यक्त किया है। कोलायत विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने भी विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया है जिनके प्रयासों से क्षेत्र को सर्वाधिक क्रय केन्द्रों की सौगात मिली है तथा इन केन्द्रों के माध्यम से किसान वर्ग को बहुत राहत प्राप्त होगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular