Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरयुवा भाजपा नेता ने अपने जन्मदिवस पर शुरू की अनूठी पहल

युवा भाजपा नेता ने अपने जन्मदिवस पर शुरू की अनूठी पहल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राष्ट्रीय राजमार्गो एवं आम सड़कों के किनारे बैठे पशुओं के साथ कोई हादसा न हो, इसके लिए युवा भाजपा नेता शिव प्रजापत ने अपने जन्म दिवस पर रेडियम अभियान शुरू कर अनूठी पहल की है। प्रजापत का कहना है कि रात के अंधेरे में आवारा पशु आए दिन दुर्घटनाओं के शिकार होते हैं। इससे अक्सर वाहन चालकों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। कई बार जनहानि भी हो जाती है।

इस अभियान के अंतर्गत इन दुर्घटनाओं से बचाव के लिए सड़कों के किनारे बैठे गौ वंश के सींगों पर रेडियम पट्टी और गले में रिफ्लेक्टिव बेल्ट लगाने का काम किया जा रहा है। इस अभियान के लिए एक वाहन तैयार किया गया है, जिसमें कार्यकर्ताओं की एक टीम चारा और गुड़ खिलाकर रेडियम लगाने का कार्य करेगी।

अभियान का शुभारम्भ बीकानेर नगर निगम के महापौर नारायण चौपड़ा, माटी कला बोर्ड के सदस्य सोहनलाल प्रजापत ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में रमेश, महेन्द्र ढाका, श्रीराम गेधर, रामचंद्र गेधर, भाजपा नेता संजय देपावत, ताराचंद प्रजापत, मनीष मंगलाव, भंवर लाल लिम्बा, गजानंद, भवानी शंकर प्रजापत, कुलदीप बिश्नोई, मुकेश पंवार, अशोक जोशी, दिनेश सुथार, कैलाश सियाग, राजेश सोलंकी, शंकर लाल लिम्बा, हनुमान मारू, गौ सेवक जे. डी. भाई, कैलाश बिश्नोई आदि उपस्थित थे।

चुनावी खबर : बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पड़े सर्वाधिक फर्जी वोट, कोलायत में आंकड़ा जीरो

बीकानेर में पकड़ा गया पूर्व सीएम बादल की हत्या की साजिश का आरोपी

भाजपा : 200 में से 100 पर आएंगे नए चेहरे, दिग्गजों की कटेगी टिकटें!

अजब-गजब संयोग : …तो क्या नेता प्रतिपक्ष डूडी नहीं बन पाएंगे सीएम?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular