Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरगोचर में मनाया जाएगा 'वन महोत्सव', एसबीआई ने उठाया बीड़ा

गोचर में मनाया जाएगा ‘वन महोत्सव’, एसबीआई ने उठाया बीड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)।सुजानदेसर गंगाशहर गोचर विकास एवं पर्यावरण समिति द्वारा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के सहयोग से शीघ्र आयोजित होने वाले ‘वन महोत्सव’ के लिए काली माता मन्दिर के पीछे, बारह महादेव तथा हनुमान मन्दिर के पास स्थित गोचर में बुधवार को भूमि पूजन किया गया।

भूमि पूजन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबन्धक बिपन गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि वैज्ञानिक डॉ. इन्द्र मोहन वर्मा ने पण्डित भंवरलाल पुरोहित एवं पंडित मयंक पुरोहित के सान्निध्य में भूमि पूजन किया। इस अवसर पर समिति के बाबूलाल गहलोत, सीताराम कच्छावा, विजय कुमार गहलोत, श्यामलाल गहलोत, संतोष विजया कुमार गहलोत, गणेश सांखला, मूलचन्द पंवार, निर्मल पंवार, रवि पंवार, राजकुमार गहलोत, उमेश गहलोत, बजरंगलाल गहलोत, श्रीरतन तम्बोली, अशोक जसमतिया, महेन्द्र सोनी, हरी सोनी, मनोज शर्मा, बाबूलाल सोनी, रघुवीर सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक के उप महाप्रबन्धक बिपन गुप्ता ने बताया कि एस.बी.आई. बैंकिंग कार्य के साथ-ंसाथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों को पूरा करने का प्रयास करता है तथा एस.बी.आई ने समिति द्वारा गत वर्ष आयोजित वन महोत्सव में एक लाख रूपये की राशि के सहयोग से गत 400 पौधे लगाये गये थे। जिसमें से अधिकांश सभी पौधे अच्छी उन्नति कर रहे है। उन्होंने इस वर्ष भी समिति द्वारा आयोजित होने वाले ‘वन महोत्सव’ के लिए एक लाख रूपये की राशि स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की।

समिति के सेवादार सीताराम कच्छावा ने बताया कि अतिशीघ्र एसबीआई के सहयोग से वन महोत्सव मनाया जायेगा जिसमें 500 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए खड्डे खोदना प्रारम्भ कर दिया गया है, इनमें नीम, पीपल, खेजड़ी, अर्जुन, सहजना, अरडू, करंज, बोगन वेलिया इत्यादि पौधे लगाये जायेंगे।

हाइटेक प्रचार के लिए कांग्रेस ने चुनावी समर में उतारे 800 योद्धा

मुख्यमंत्री के बीकानेर आने का टाइम-टू-टाइम कार्यक्रम तय

पूर्णिमा पर गुरुजी को क्या दें भेंट, जानें 12 राशियों के अनुसार…

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular