Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरबंद के नाम पर तोडफ़ोड़, कई जगह लोग हुए आमने-सामने

बंद के नाम पर तोडफ़ोड़, कई जगह लोग हुए आमने-सामने

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
चाय पट्टी में बंद के दौरान खुली दुकान।
चाय पट्टी में बंद के दौरान खुली दुकान।
गोकुल सर्किल के पास खुली दुकानें।
गोकुल सर्किल के पास खुली दुकानें।

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों के बंद के आह्वान के दौरान कई जगहों जबरन दुकानें बंद करवाने और तोडफ़ोड़ की घटनाएं सामने आई है। वहीं कई जगहों पर बंद संमर्थक और विरोधी आमने-सामने हुए हैं। इस बीच पुलिस के बंदोबस्त नाकाफी साबित हो रहे हैं। दोपहर बारह बजे तक मुख्य बाजारों में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला है।

नत्थूसर गेट के बाहर श्रीबड़ा गणेशजी मंदिर के सामने स्थित बृजा महाराज की दुकान पर बंद समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है। सुबह करीब साढ़े दस बजे दर्जनों की संख्या में लाठी, हॉकी हाथ में लिए आए प्रदर्शनकारियों ने दुकान पर तोडफ़ोड़ करते तेल से भरी कड़ाही सड़क पर पटक दी, काउंटर क्षतिग्रस्त कर दिए और खाने-पीने का सामान उठा कर ले गए। दुकानदार गिरिजा शंकर ने बताया कि जब प्रदर्शनकारी आए तो वह दुकान बंद करने लगा। इस दरम्यान उनकी भीड़ ने दुकान पर धावा बोल दिया। उस समय दुकान में वो खुद और उसका हेल्पर ही था। तोडफ़ोड़ के दौरान कोई पुलिसकर्मी मौके पर नहीं था। प्रदर्शनकारियों के वहां से भागने के बाद पुलिस आई। दुकानदार ने इसकी शिकायत नयाशहर पुलिस थाने को की है।

तोडफ़ोड़ और जबरन दुकानें बंद कराने की खबरें शहर के अन्य क्षेत्रों से भी आ रही हैं। दोपहर बारह बजे तक शहर में बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला है। जबरन दुकानें बंद कराने के चलते दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है। दुकानदारों का कहना है कि बंद के मद्देनजर पुलिस के बंदोबस्त पर्याप्त नजर नहीं आ रहे हैं। प्रदर्शनकारी लाठियां लेकर खुलेआम घूम रहे हैं, इसलिए वे सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं।

चायपट्टी खुली रही, आमने-सामने हुए लोग

बड़ा बाजार, घूम चक्कर, चाय पट्टी क्षेत्र में दुकानें बंद कराने को लेकर सुबह से ही बंद समर्थक और बंद विरोधी आमने-सामने होते रहे। क्षेत्र के लोग दुकानदारों के समर्थन में सड़क पर डटे रहे। इस बीच तीन मर्तबा बंद समर्थक लाठियों से लैस होकर बाजार में दुकानें बंद कराने के आए, लेकिन मौके पर मौजूद क्षेत्र के लोग उन्हें खदेडऩे के लिए सामने हो गए। दोनों पक्षों में इस दौरान मारपीट भी हुई। दोपहर बारह बजे तक क्षेत्र की अधिकांश दुकानें खुलवा दी गई। दुकानों के आगे लोगों का हुजूम खड़ा हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular