Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरभोपाल में छाया बीकानेर का यह शिक्षक

भोपाल में छाया बीकानेर का यह शिक्षक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली द्वारा 22वां अखिल भारतीय बाल शैक्षिक श्रव्य दृश्य महोत्सव एवं आईसीटी मेला 2018 भोपाल में 21 से 23 फरवरी तक आयोजित किया गया। शिक्षा में नवाचार और आईसीटी को बढ़ावा देने के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रतिवर्ष आईसीटी मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले देश के सभी हिस्सों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें बीकानेर के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को सीआईईटी एनसीईआरटी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लेवल की प्रतियोगिता मे न्यू मीडिया आईसीटी प्रोग्राम (टीचर्स) का प्रथम पुरस्कार मिला। पुरस्कार स्वरूप उनको 40000 का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर अभिनेता मुकेश खन्ना द्वारा सम्मानित किया गया। चौधरी द्वारा बनाया गया कक्षा 8 विषय का मोबाइल ऐप आईसीटी मेले में प्रदर्शित किया गया और प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित हुआ। विदित रहे कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हेमोलाई नाड़ी जैसलसर नोखा के शिक्षक हुकम चंद चौधरी को शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी को बढ़ावा देने के लिए पूर्व में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। अब बीकानेर के शिक्षक द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना बीकानेर के लिए गौरव की बात है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular