Thursday, April 18, 2024
Homeराजस्थानये इस्तीफा तो ट्रेलर है, फिल्म तो बाकी है...

ये इस्तीफा तो ट्रेलर है, फिल्म तो बाकी है…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर अशोक परनामी के इस्तीफे को पार्टी में ट्रेलर के रूप में देखा जा रहा है। कहा यही जा रहा है कि संगठन में बदलाव की बयार अब चल पड़ी है। अभी तो इसकी शुरूआत मात्र हुई है, असली फिल्म तो अभी बाकी है। परनामी को पद से हटाने के संकेत काफी दिन पहले शीर्ष नेतृत्व से मिल गए थे। अब नए प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के बीच प्रदेश स्तर पर कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पार्टी का पूरा फोकस अब येन-केन आगामी विधानसभा चुनाव जीतने पर है और इसके लिए केंद्रीय नेतृत्व कोई भी बड़ा और अप्रिय लेकिन जरूरी फैसला लेने में ज्यादा देर नहीं लगाएगा। कहा तो यही जा रहा है कि आने वाले दिनों में पार्टी में और कई बड़े व चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिल सकते हैंं।

बता दें कि उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद से मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे विरोधी खेमा उनके खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोल कर खड़ा है। इसके बावजूद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मूड में कतई नजर नहीं आ रहा है। पार्टी सूत्रों की मानें तो राजस्थान में वसुंधरा के खिलाफ कार्रवाई करने से भाजपा के लिए हालात और खराब हो सकते हैं, संभवत: इसी के चलते फिलहाल शीर्ष नेतृत्व कोई जोखिम नहीं मोल लेना चाहता। शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के दोनों गुटों के बीच संतुलन साधने के लिए ही परनामी को हटाया है। कमोबेश ऐसे ही बदलाव आने वाले दिनों में और हो सकते हैं। प्रदेश नेतृत्व संभवत: अब वसुंधरा विरोधी गुट के पास जा सकता है। इसी साल राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके कुछ महीने बाद ही देश में लोकसभा चुनाव भी होंगे। ऐसे में यदि इन राज्यों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा तो इसका असर लोकसभा चुनाव पर पड़ेगा

बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रदेश में पार्टी की कमान अब कौन संभालता है? इसमें भी यह देखना होगा कि उक्त व्यक्ति किस खेमे से ज्यादा अच्छे ताल्लुकात रखने वाला है। इसी के बाद आने वाले चुनावों की तस्वीर भी काफी हद तक साफ हो सकेगी। हालांकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रदेशाध्यक्ष के पद को लेकर प्रदेश में आरएसएस के पदाधिकारियों के साथ दो बार बातचीत कर चुकी है और केंद्रीय नेतृत्व तक भी अपनी बात पहुंचा चुकी है। अब देखना यह है कि इस मामले में कौनसे खेमे का पलड़ा भारी नजर आता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular