Friday, March 29, 2024
Homeराजस्थानइस विधायक ने खोल दी सरकार के दावों की पोल

इस विधायक ने खोल दी सरकार के दावों की पोल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राज्य सरकार यह दावा करते हुए नहीं थक रही कि उसने किसानों को सिंचाई पानी और कर्ज माफी के रूप में बड़ी राहत दे दी है। सरकार के इस दावे की हकीकत कांगे्रस विधायक भंवरसिंह भाटी ने विधानसभा में रख दी। कोलायत विधायक भाटी ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों को पर्याप्त पानी देने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर 28 फरवरी से नहरबंदी की जा रही है। नहरबंदी होने से नहरों में पानी नहीं आएगा, लेकिन किसानों की आंखों में जरूर पानी आ जाएगा। पूरा पानी नहीं मिलने से उनकी फसलें बर्बाद हो जाएगी।
भाटी ने कह कि प्रथम चरण जिसमें गंगानगर, हनुमानग-सजय़ जिले का क्षेत्र आता है तथा द्वितीय चरण में बीकानेर व जैसलमेर जिले का क्षेत्र आता है। इन दोनों क्षेत्र के किसानों द्वारा बिजाई की जाने वाली फसलों में 20-25 दिनों का फासला रहता है। द्वितीय चरण में किसानों द्वारा फसल की बिजाई प्रथम चरण के किसानों से 20-25 दिन बाद की जाती है। राज्य सरकार द्वारा 28 फरवरी 2018 को नहरबन्दी की घोषणा की जा चुकी है जिसके कारण 28 फरवरी के बाद नहर में सिंचाई का पानी बंद कर दिया जायेगा। विधायक भंवर सिंह भाटी ने कहा कि द्वितीय चरण के काश्तकार जो अपनी फसलों की बिजाई 20-25 दिन बाद में करते है उनकी पकी पकाई फसलें बर्बाद हो जाएगी। इसलिए राज्य सरकार से मांग है कि वो मार्च में चार में से दो समूह में अतिरिक्त पानी देवें ताकि द्वितीय चरण के किसानों की पकी पकाई फसलों को बर्बाद होने से बचाया जा सकें। भाटी ने किसानों की कर्ज माफी को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलते हुए कहा कि जैसलमेर, बाड़मेर और बीकानेर के महज दो फीसदी किसानों को ही कर्ज माफी का लाभ मिल सकेग।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular