Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेर...तो कृत्रिम हाथ से आप भी चला सकेंगे साइकिल और बाइक

…तो कृत्रिम हाथ से आप भी चला सकेंगे साइकिल और बाइक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Hands 1

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। यदि किसी व्यक्ति के कोहनी के नीचे मूल हाथ का कम से कम चार-पंाच इंच का हिस्सा उपलब्ध है तो उन्हें कृत्रिम हाथ निशुल्क उपलब्ध हो सकते हैं। ये हाथ रोटरी क्लब बीकानेर और रोटरी क्लब, जयपुर मेजेस्टी के निशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर में उपलब्ध कराए जाएंगे। यह शिविर सितम्बर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगा। अगर किसी व्यक्ति को इस कृत्रिम हाथ की आवश्यकता है तो वे तुरंत रोटरी क्लब बीकानेर और रोटरी क्लब, जयपुर मेजेस्टी के निशुल्क कृत्रिम हाथ शिविर के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Hands 2

रजिस्टे्रशन के लिए संपर्क सूत्र :-

मुकेश कुलरिया 9829230445

राजेन्द्र बालेचा 9414174002

रजिस्टे्रशन के लिए उक्त नंबरों पर आप व्हॉट्सअप के माध्यम से जरूरतमंद व्यक्ति का नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा फोटो, जिसमें कटा हुआ हाथ स्पष्ट दिखाई दे रहा हो, भेज सकते हैं।

यहां भी भेज सकते हैं सूचना

इसके अलावा आप यह सूचना डाक या कोरियर से निम्न पते पर भी भेज सकते हैं -: आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, पुराने बस स्टैंड के पास, गंगाशहर रोड, बीकानेर 0151-2271826

सुविधाजनक हैं यह कृत्रिम हाथ

ये कृत्रिम हाथ एलन मीडोज प्रॉस्येटिक हैं। ड्स फाउंडेशन (यू.एस.ए.) द्वारा प्रदान किए जाते हैं। यह कृत्रिम हाथ लगाने और निकालने में अत्यंत सरल, सुविधाजनक और मजबूत है। इसकी तीन अंगुुलियां स्थाई हैं, जबकि दो अंगुलियां हिलाई-डुलाई जा सकती है। इस हाथ को लगाकर आप साइकिल, मोटर साइकिल भी आसानी से चला सकते हैं। इसका वजन महज 400 ग्राम है।

पाक के संभावित पीएम इमरान का पीएम मोदी को मिलेगा न्यौता?

फिर से सत्तारूढ़ होने के लिए 886 किमी. का सफर तय करेंगी सीएम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular