Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थान...तो इस तारीख को घोषित हो सकती है चुनाव आचार संहिता

…तो इस तारीख को घोषित हो सकती है चुनाव आचार संहिता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीख सात अक्टूबर तक घोषित हो सकती है। इस सिलसिले में निर्वाचन आयोग का फुल कमीशन प्रदेश का दौरा कर चुका है, लेकिन आयोग चुनाव तारीखों की घोषणा करने से पहले मतदाता सूची और चुनावी तैयारी की एक बार और जांच करा रहा है। इसको लेकर प्रदेश में 11 टीमें आ रही हैं। इनमें से कुछ टीमें जिलों में पहुंच गई हैं।
निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक प्रत्येक टीम में तीन सदस्य शामिल किए गए हैं। हर टीम तीन जिलों में जांच करेगी। प्रदेश के 33 जिलों के लिए 11 टीमें लगाई गई हैं। टीम जिले में मतदाता सूची को लेकर चल रहे काम, दोहरे व तिहरे नाम के ऑडिट के साथ ही  मतदान केन्द्र तैयारी सहित अन्य किए जा रहे सभी कार्यों की जांच करेंगी। टीमें सप्ताहभर में जांच का काम पूरा करेंगी। खबर है कि जांच पूरी होने के बाद चुनाव आयोग राजस्थान के साथ अन्य तीन राज्यों में चुनाव को लेकर कभी भी कार्यक्रम घोषित कर सकता है।
पिछली बार आयोग ने 4 अक्टूबर को चुनाव तारीखों की घोषणा की थी। निर्वाचन विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि राज्य में चुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है। ऐसे में चुनाव की तारीखों का ऐलान सात अक्टूबर तक होने की संभावना है और चुनावी तारीख घोषित होते ही आचार संहिता लागू हो जायेगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular