Friday, March 29, 2024
Hometrendingकांग्रेस की तीसरी सूची में भारी उलटफेर, कल्ला खेमें में खुशी की...

कांग्रेस की तीसरी सूची में भारी उलटफेर, कल्ला खेमें में खुशी की लहर, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची रविवार दोपहर को जारी कर दी। इसमें 18 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। इस सूची में तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को बदला गया है। बीकानेर पश्चिम से यशपाल गहलोत की जगह बी. डी. कल्ला और बीकानेर पूर्व से कन्हैया लाल झंवर की जगह यशपाल गहलोत को टिकट दिया गया है। इसके साथ ही बी. डी. कल्ला के समर्थकों में खुशी की लहर छा गई है। शहर के डागा चौक में जश्न का माहौल है। उधर, यशपाल गहलोत के समर्थक भी जश्न में डूबे हैं।

आपको बता दें कि दूसरी सूची में बी. डी. कल्ला का नाम नहीं आने से उनके समर्थकों ने जमकर नाराजगी जाहिर की थी। इस दौरान कल्ला ने कहा था कि उनके पक्ष में जो कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं, उन्हें भी संयम बरतने की अपील की थी।

1. नोहर -अमित चाचाण

2. बीकानेर वेस्ट – बी. डी. कल्ला

3. बीकानेर ईस्ट – यशपाल गहलोत

4. खंडेला-सुभाष मील

5. तिजारा -एमामुद्दीन अहमद खान

6. किशनगढ़बास- डॉ. करण सिंह यादव

7. मुंडावर गठबंधन (लोकतांत्रिक जनता दल)

8. नगर – मुरारी लाल गुर्जर

9. भरतपुर- गठबंधन (राष्ट्रीय लोक दल)

10. मालपुरा गठबंधन (राष्ट्रीय लोक दल)

11. किशनगढ़ – नंदराम ठाकन

12. जैतारण – दिलीप चौधरी

13. पाली- महावीर राजपुरोहित
14. बाली- गठबंधन (एनसीपी)

15. सुमेरपुर- रंजू रामावत

16. कुशलगढ़ गठबंधन (लोकतांत्रिक जनता दल)

17. आसींद- मनीष मेवाड़ा

18. केशोरायपाटन -राकेश बोयत (सीएल प्रेमी की जगह)

बीकानेर पश्चिम सीट : बदल सकती है टिकट…कल्ला-किराड़ू दोनों को उम्मीद!

टिकट तो आ सकती है, लेकिन वोट दिल्ली और नोखा से नहीं आएंगे : गहलोत

बीकानेर पश्चिम और पूर्व पर सस्पेंस बरकरार, दोपहर बाद आएगी तीसरी सूची

टिकट पर बवाल जारी, कल्ला समर्थकों ने किया रास्ता जाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular