Thursday, March 28, 2024
Homeबीकानेरपैरोल के नाम पर पोल-पट्टी, दो कैदी और भागे

पैरोल के नाम पर पोल-पट्टी, दो कैदी और भागे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। केन्द्रीय कारागार बीकानेर से पैरोल (parole) पर जाने वाले कैदी (prisoners) वापस लौट कर नहीं आ रहे हैं। उनके लिए ये पैरोल जेल से भागने का सबसे सुगम साधन बन गई है। जेल से पैरोल पर जाने वाले दो और कैदी फरार हो गए है। इसका मामला रविवार को बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक जेल के प्रहरी बनवारीलाल शर्मा की रिपोर्ट पर दो कैदियों के फरार होने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। फरार हुए कैदी झुझुंनूं जिले के गांव बुहाना निवासी विजय कुमार नायक पुत्र बच्चन सिह तथा हरियाणा के बादली निवासी मुश्ताक उर्फ आरिफ मेव की तलाश शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि बीकानेर केन्द्रीय कारागार से पैरोल पर भेजे गए कई कैदी पूर्व में भी फरार हो चुके हैं, लेकिन वे वापस पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके। जेल प्रशासन अच्छे आचरण के चलते कैदियों को पैरोल की सुविधा देता है, लेिकन कई कैदी एक बार छूटने के बाद वापस नहीं लौटते।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular