Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरऔद्योगिक क्षेत्रों की सुध लें अफसर, कलक्टर ने दिए निर्देश

औद्योगिक क्षेत्रों की सुध लें अफसर, कलक्टर ने दिए निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता ने कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए इन क्षेत्रों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाए। डॉ. गुप्ता ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक में अधिकारियों को इस सम्बंध में निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के औद्योगिक क्षेत्रों में पानी, बिजली सप्लाई को सुनिश्चित करते हुए सड़कों के मरम्मत कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे उद्यमियों को किसी प्रकार की असुविधाओं का सामना न करना पड़े।
कलक्टर ने खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ डंपिग यार्ड के सम्बंध में एसपीवी गठन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम अधिकारी को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में रोड़ संख्या 6 पर बने कियोस्क हटवाने के सम्बंध में मौका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर. के. सेठिया ने बताया कि करणी औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के पीने के पानी का तकमीना भिजवा दिया गया। साथ ही दूसरे नलकूप का कार्य पूर्ण कर दिया गया है, इससे जलापूर्ति का कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र में लगा टावर शिफ्ट कर दिया गया है। इस क्षेत्र की मुख्य रोड पर चिन्हित पोल हटाने की कार्यवाही भी पूर्ण कर ली गई है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण निवारण व नियंत्रण मंडल को सीटीई के 21 में 18 तथा सीटीओ के 66 में से 59 प्रकरण निस्तारित किए जा चुके हैं। राजस्थान वित्त निगम के दो प्रकरण लम्बित है। रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र की रोड संख्या 5 से गंगाशहर जाने वाली सड़क के पेचवर्क का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
जिला उद्योग संघ के पदाधिकारियों द्वारा करणी इंडस्ट्रीज में पानी की सप्लाई, घड़सीसर तक सड़क का मरम्मत कार्य, रानी बाजार सड़क संख्या 5 पर हुए कब्जे को हटवाने की मांग की। बैठक में रीको के क्षेत्रिय प्रबंधक एस. सी. गर्ग, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता बंसत आचार्य, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, एसीपी सत्येन्द्र राठौड़, जिला उद्योग संघ के डी. पी. पच्चीसिया, कमल बोथरा, सुभाष मित्तल, महेश कोठारी, पवन चांडक, सावन पारीक, परविन्द्र सिंह राठौड़, विनोद गोयल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular