Friday, April 19, 2024
Homeम्हारो बीकानेरजरूरतमंद बच्चों को मिलेगी 'खुशियों की सौगात'

जरूरतमंद बच्चों को मिलेगी ‘खुशियों की सौगात’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जरूरतमंद बच्चों को अब कपड़े, खिलौने, जूते, पुस्तकें, कॉपियों आदि के रूप में ‘खुशियों की सौगात’ मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में ‘खुशी’ अभियान की शुरूआत 25 जनवरी से होगी। कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में अभियान की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक रचना भाटिया ने बताया कि अभियान से पहले चरण में दस स्कूलें जुड़ गई हैं। स्कूली द्वारा कपड़ेए खिलौने आदि एकत्रित किए जाएंगे। एकत्रित सामग्री का वितरण आंगनबाड़़ी केन्द्रों, अनाथ आश्रम, बाल गृहों तथा मदरसों आदि में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान की शुरूआत 25 जनवरी को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक संध्या के दौरान होगी।

इन स्कूलों ने की पहल
भाटिया ने बताया कि अभियान से श्री गोपेश्वर विद्यापीठ, दयानंद पब्लिक स्कूल, मेहाई, श्री सूरज बालबाड़ी सीनियर सैकण्डरी स्कूल, सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी, श्री जैन पब्लिक स्कूल, संवित शिक्षण संस्था सीनियर सैकण्डरी स्कूल, संवित् शिक्षण संस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल, बीकानेर पब्लिक स्कूल, आकाशदीप पब्लिक स्कूल, राष्ट्र सहायक विद्यालय तथा द स्टेपिंग स्टोन गल्र्स सीनियर सैकण्डरी स्कूल ने जुडऩे की पहल की है। बैठक में पैपा के समन्वयक गिरिराज खेरीवाल, रवि अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular