Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरअपराध की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को हथियार सहित दबोचा

अपराध की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को हथियार सहित दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। हथियार से लैस होकर किसी संज्ञेय अपराध की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को नाकेबंदी के दौरान दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक हिस्ट्रीशीटर है।

पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर की जा रही ए प्लस श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान एक हरियाणा पासिंग कार मारूति सुजुकी एस्टीम गाड़ी को रूकने का इशारा दिया तो उसका ड्राईवर गाड़ी को भगाकर ले जाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा कर उसे रुकवा लिया। गाड़ी में दो व्यक्ति सवार थे।

कार की तलाशी ली गई तो खलासी सीट के नीचे छिपाकर रखी गई एक धारदार तलवार व कुल 70540 रुपए नगदी मिले। पूछताछ में एक ने अपना नाम पेमाराम पुत्र चिमाराम जाति बिश्नोई उम्र 35 साल निवासी पडिय़ाल पीएस भोजासर जिला जोधपुर व दूसरे ने अपना नाम बचनाराम पुत्र जगमालराम जाति बिश्नोई उम्र 53 साल निवासी पडिय़ाल पीएस भोजासर जिला जोधपुर बताया।

गौरतलब है कि पेमाराम जोधपुर जिले (थाना भोजासर) का हार्डकोर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर है। उसके विरूद्ध 25 मुकदमें चल रहे हैं। इनको तलवार लेकर घूमने का कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जबाब नही दिया। असल में, वे कोई संज्ञेय अपराध करने की फिराक में थे। उक्त दोनों को थाना नाल पर गिरफ्तार किया गया है। पेमाराम के विरूद्व धारा 04/25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। मामले में बचनाराम को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular