Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरहिन्दू नववर्ष के स्वागत की तैयारियां में मशगूल समूचा शहर

हिन्दू नववर्ष के स्वागत की तैयारियां में मशगूल समूचा शहर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के स्वागत में रंग-बिरंगी रोशनी से सजा हमालों की बारी क्षेत्र। फोटो : राजेश छंगाणी
बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के स्वागत में रंग-बिरंगी रोशनी से सजा हमालों की बारी क्षेत्र।
फोटो : राजेश छंगाणी
बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के स्वागत में हमलों की बारी क्षेत्र में केसरिया ध्वज तैयार करते कारीगर। फोटो : राजेश छंगाणी
बीकानेर में हिन्दू नववर्ष के स्वागत में हमलों की बारी क्षेत्र में केसरिया ध्वज तैयार करते कारीगर।
फोटो : राजेश छंगाणी

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा यानी हिन्दू पंचांग के अनुसार मनाए जाने वाले नववर्ष के स्वागत की तैयारियों में समूचा शहर मशगूल है। घरों की छतें ही नहीं, बल्कि गली-चौक, चौराहे केसरिया रंग की पताकाओं से अट गई है। घरों पर रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई जा रही है। हिन्दू जागरण मंच की ओर से 18 मार्च को लगातार पांचवें वर्ष हिन्दू धर्मयात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारियों को शनिवार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। धर्मयात्रा के स्वागत के लिए भी विभिन्न संगठनों की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।

हिन्दू जागरण मंच के प्रांत संयोजक जेठानंद व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा शनिवार दोपहर तीन बजे एम. एम. ग्राउंड से रवाना होगी। ये पुष्करणा स्टेडियम, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड़ चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड, जोशीवाड़ा, कोटगेट, महात्मा गांधी मार्ग, शार्दुल सिंह सर्किल होते हुए मुख्य आयोजन स्थल जूनागढ़ के पास पहुंचेंगी। यहां रात्रि आठ बजे महाआरती होगी। इस अवसर पर मंच पर स्वामी संवित् सोमगिरि महाराज, शिव सत्यनाथ महाराज, प्रांत प्रचार प्रमुख शैलेश गुप्ता सहित अनेक संत और मंच से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित होंगे। प्रांत संयोजक व्यास ने बताया कि धर्मयात्रा में अधिकाधिक लोगों को शामिल होने का आह्वान करने के लिए अब तक साठ से ज्यादा निमंत्रण सभाएं आयोजित की जा चुकी है। धर्मयात्रा के मद्देनजर समूचा शहर केसरिया रंग में रंग जाए, इसके लिए लगभग डेढ़ लाख छोटी और बड़ी केसरियां झंडियां, ध्वज का वितरण हो चुका है।

शस्त्र नहीं लाने की अपील

मंच के प्रांत संयोजक व्यास ने ‘अभय इंडिया’ से बातचीत में बताया कि धर्मयात्रा में शामिल होने वाले लोग अपने साथ किसी भी तरह का शस्त्र नही लाए इसके लिए हम लगातार अपील कर रहे हैं। धर्मयात्रा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए मंच के करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई है। ये टीम समूची धर्मयात्रा के व्यवस्थित संचालन में सहयोग करेगी। गौरतलब है कि पिछले साल धर्मयात्रा में बड़ी संख्या में लोग तलवारें व अन्य शस्त्र लेकर पहुंच गए थे, बाद में पुलिस ने उनसे उक्त शस्त्र बरामद करने की कार्रवाई की थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular