Thursday, April 25, 2024
Homeराजस्थानरायशुमारी : 3 मंत्रियों के खिलाफ दावेदार लामबंद, बोले- टिकट नहीं बदला...

रायशुमारी : 3 मंत्रियों के खिलाफ दावेदार लामबंद, बोले- टिकट नहीं बदला तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी तय करने के लिए भाजपा की ओर से अब तक की गई रायशुमारी में बड़ी संख्या में दावेदार उभर कर सामने आए है। सोमवार को जयपुर-सीकर जिले की 27 विधानसभा सीटों पर जीत के समीकरणों और दावेदारों का पैनल बनाने के लिए रायशुमारी हुई। इसमें सरकार के तीन मंत्रियों के खिलाफ अन्य दावेदार लामबंद हो गए और उन्हें प्रत्याशी ना बनाकर अन्य को मौका देने की मांग की।

जयपुर के मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ, झोटवाड़ा के विधायक व उद्योग मंत्री राजपाल सिंह शेखावत के खिलाफ रायशुमारी के दौरान तथा चिकित्सा राज्यमंत्री बंशीधर खंडेला के खिलाफ रायशुमारी स्थल के बाहर कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने चेताते हुए कहा कि इन्हें टिकट देने पर पार्टी को सीट से हाथ धोना पड़ेगा।

मालवीय नगर विधानसभा की रायशुमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश माथुर, पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने की। स्थानीय पार्षद अशोक गर्ग और पूर्व पार्षद अजय धांधिया ने सराफ पर भ्रष्टाचार के आरोप जड़ते हुए क्षेत्र में छवि खराब होने और उन्हें फिर से टिकट देने पर सीट हार जाने की बात कही। इस दरम्यान उन्होंने खुद को दावेदार बताकर टिकट भी मांगा। इधर, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने झोटवाड़ा की रायशुमारी की। इसमें राजपाल ने अपने पक्ष में सर्वसम्मति बनाने की कोशिश की।

पार्षद मान पंडित ने कहा कि सभी राजपाल के नाम पर सहमत है। इस पर अन्य दावेदार खड़े हो गए। कटारिया ने मान पंडित को लताड़ लगाते हुए कहा कि यहां राजनीति नहीं चलेगी। राजपाल ने हस्तक्षेप किया तो उन सहित सभी दावेदारों को तुरंत रायशुमारी से बाहर भेज दिया। खंडेला के खिलाफ क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी स्थल के बाहर जमकर नारेबाजी की, साथ ही भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

बस, टिकट मिल जाए…

विधानसभा चुनावों में टिकट पाने के लिए दावेदार एक ही नहीं, बल्कि दो-तीन सीटों पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं। जयपुर मेयर अशोक लाहौटी ने सांगानेर, विद्याधर नगर विधानसभा, शहर अध्यक्ष संजय जैन ने सांगानेर, विद्याधर नगर और सिविल लाइन विधानसभा, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने सांगानेर और मालवीय नगर विधानसभा, पूर्व पार्षद नीता खेतान ने आदर्श नगर और मालवीय नगर विधानसभा से अपनी दावेदारी की है।

हनुमान का ऐलान- हम ही होंगे तीसरी शक्ति, बेदाग छवि के नेताओं को देंगे टिकट 

ज्योतिषियों के पास पहुंच रही दावेदारों की फौज, …तो पक्का मिलेगा टिकट!

दुग्गड़ ने भाजपा विधायक पर लगाया आमजन से दूरी बनाने का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular