Tuesday, April 23, 2024
Homeबीकानेरबच्चे बुझाएंगे पक्षियों की प्यास, हाथों में थामे पाळसिये

बच्चे बुझाएंगे पक्षियों की प्यास, हाथों में थामे पाळसिये

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भीषण गर्मी के दौर में जनमानस हो या फिर जीव-जंतु, प्यास बुझाने के लिए पानी की जरूरत तो सभी को पड़ती है। पक्षियों को गर्मी में पानी उपलब्ध कराने के लिए सबसे सुगम उपाय मिट्टी के बने पाळसिये ही माने जाते है। ये घरों की छतों या सार्वजनिक जगहों पर रखे जा सकते है। इसके माध्यम से पक्षी गर्मी के इस भीषण दौर में प्यास बुझाकर अपनी जान बचा सकते हैं। इस काम को अंजाम देने के लिए विंग्स स्कूल के बच्चे आगे आए हैं। रोटरी मरुधरा बीकानेर क्लब ने इन्हें पांच सौ पाळसिये उपलब्ध कराए हैं। क्लब ने करीब चार हजार पाळसिये बांटने का लक्ष्य रखा है।

इसी क्रम में क्लब के पदाधिकारियों ने विंग्स स्कूल में पाळसियों का वितरण किया है। पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पाळसिये पाकर बच्चों के चेहरों पर भी खुशी साफ छलकने लगी। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक शकील अहमद, शाला संचालक नरोत्तम स्वामी और आर. जे. रोहित ने बच्चों को इस सेवा और परोपकार के कार्य से जुडऩे की अपील की और रोटरी मरुधरा के इस प्रयास की सराहना की। रोटेरियन अर्पित अग्रवाल ने बताया की क्लब की ओर से अभी तक विभिन्न स्थानों पर करीब 2100 से अधिक पाळसिये बांटे जा चुके हैं। कार्यक्रम में रोटेरियन राजेश बवेजा, अरविन्द व्यास आदि ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ज्योति खत्री एवं अनूप रंगा ने किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular