Friday, April 19, 2024
Homeबीकानेरमेले में चल रहा था जुआघर, बेखबर एसएचओ को किया सस्पेंड

मेले में चल रहा था जुआघर, बेखबर एसएचओ को किया सस्पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में पिछले दिनों भरे गए मेले के दौरान चल रहे जुएघर के मामले में संबंधित पुलिस थाने के एसएचओ भूप सिंह सहारण को निलंबित कर दिया है।

मामले के अनुसार दो सितंबर की रात को रेंज के आईजी दिनेश एमएन को सूचना मिली थी कि गोगामेड़ी मेलास्थल में बड़े स्तर पर जुआ खेला जा रहा है। इस आईजी ने तुरंत प्रभाव से लूनकरणसर और महाजन पुलिस को रात डेढ़ बजे मौके पर भेजा, जहां एक टेंट में 16 लोग तीन पत्ती खेलते पकड़े गए। अभियुक्तों के कब्जे से 4.76 लाख रुपए के अलावा 225 ग्राम डोडा-पोस्त भी बरामद हुआ था।

आईजी दिनेश एमएन ने गोगामेड़ी में मेला स्थल पर जुआघर चलने में पुलिस थाने के एसएचओ भूपसिंह सहारण की लापरवाही मानते हुए उसे निलंबित कर दिया है। हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने भादरा पुलिस थाने के एसआई भोलाराम को गोगामेड़ी एसएचओ लगाया है।

बदनामी की धमकी देकर दुराचार

बीकानेर अश्लील फोटो खींचने के बाद बदनामी की धमकी देकर युवती के साथ दुराचार करने का संगीन मामला जिले के पांचू थाने में दर्ज हुआ है। नोखा उपखंड के कक्कू गांव की युवती की ओर से जरिये इस्तगासे में तहत दर्ज दुराचार के इस मामले में पीडि़ता ने आरोप लगाया है कि पांच माह पहले रात को मैं अपने घर पर अकेली थी, इसी दरम्यान हमारा रिश्तेदार दुर्गाराम जाट आया और मेरी अश्लील फोटो खींच ली तथा कमरे में ले जाकर दुष्कर्म करने के बाद जाते समय धमकी दे गया कि किसी इस बारे में कहा तो तेरी नंगी फोटो सब को दिखा दूंगा।

इसके बाद बदनामी के भय से पीडि़ता डरी सहमी रहने लगी और आरोपी दुर्गाराम ने उसे कई दफा घर आकर दुष्कर्म किया। बदनामी के भय से पीडि़ता ने अपनी आपबीती घर वालों से छुपाए रखी। गत १९ अगस्त को भी आरोपी दुर्गाराम जाट पीडि़ता के घर आ धमका और उसका देह शोषण करने लगा। पीडि़ता के शारीरिक तकलीफ के बावजूद आरोपी ने उसे दुष्कर्म का शिकार बनाया। इससे आहत पीडि़ता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई और अदालती इस्तगासे के तहत आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया। बताया जाता है कि आरोपी दुर्गाराम जाट पीडि़ता का रिश्ते में लगता मामा है और इसकी कारण उसका पीडि़ता के घर आना जाना था।

मेले में खेल रहे थे जुआ, आईजी के निर्देश पर 16 नामी जुआरी पकड़े

आईजी ने पुलिस अफसरों को तल्ख लहजे में कहा …ऐसा नहीं चलेगा!

आईजी ने दिखाए तेवर, बोले- हार्डकोर अपराधियों के खिलाफ चलाओ अभियान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular