Wednesday, April 24, 2024
Homeराजस्थानकांग्रेस में तैयार हो रही वक्ताओं की 'फौज'

कांग्रेस में तैयार हो रही वक्ताओं की ‘फौज’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क.
जयपुर। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। इसी क्रम में कांग्रेस ने भाजपा को अपने वक्ताओं के माध्यम से चित्त करने का प्लान बनाया है। वक्ता तैयार करने के लिए बाकायदा साक्षात्कार लिए गए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो गत 13 जनवरी तक करीब चार सौ जनों के साक्षात्कार लिए गए हैं। इनमें वे लोग शामिल है जो कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों और राष्ट्रवादी सोच रखते हैं। इनमें ज्यादातर युवाओं को तरजीह दी गई है।
साक्षात्कार में चयनित होने वालों को पार्टी की विचारधारा तथा भाजपा पर बोले जाने वाले हमलों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अभियान की पुष्टि पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने भी मीडिया के समक्ष की थी।
साक्षात्कार लेने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रणव झा, समन्वय विभाग के रोहन गुप्ता आदि शामिल थे। पार्टी सूत्रों की मानें तो नए तैयार किए गए वक्ताओं की आगामी अगस्त में जिलावार तैनातगी की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular