Thursday, April 18, 2024
Homeराजस्थानहाथों में तलवारें लेकर निकली क्षत्राणियां

हाथों में तलवारें लेकर निकली क्षत्राणियां

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सीमा पारीक
चित्तौडग़ढ़ (अभय इंडिया न्यूज)। फिल्म पदमावत के विरोध में रविवार को राजपूत समाज क महिलाओं ने स्वाभिमान रैली निकाली। इसके बाद हवन किया।
रैली में महिलाएं अपने हाथों में तलवार लिए ‘पद्मिनी के सम्मान में, हर महिला मैदान में’, ‘जय चित्तौड़ जय जौहर’सरीखे जयघोष लगाते हुए चल रही थी। रैली में कोटा, भीलवाड़ा, जालौर, उदयपुर सहित इंदौर, जबलपुर, रतलाम सहित अन्य स्थानों की महिलाओं ने भाग लिया। रैली जब दुर्ग के गणेश पोल तक पहुंच चुकी थी तक तब महिलाओं के समूह का आने का क्रम जारी रहा। सबसे अंत में भीलवाड़ा से आई महिलाएं इसमें शामिल हुई।
महिलाएं दोपहर करीब डेढ़ बजे रैली के रूप में रवाना होकर बड़ी पोल, रामपोल, जोरला पोल, गणेश पोल, हनुमान पोल, भैरव पोल, पाडन पोल तथा ओछड़ी गेट होते हुए गांधीनगर में आकाशवाणी रोड़ स्थित जौहर ज्योति मंदिर पहुंचे। यहां सर्व समाज की ओर से माननीय मुख्य न्यायाधीश के नाम उपखण्ड अधिकारी सुरेश खटीक को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पद्मावत फिल्म को संपूर्ण भारत में बैन करने की मांग की गई।
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता व निर्देशक संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत के रिलीज पर लगी रोक सुप्रीम कोर्ट द्वारा हटाने के बावजूद विरोध थमने के स्थान पर उग्र होता जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से फिल्म को भले ही सुप्रीम राहत मिल गई हो लेकिन सर्व समाज की ओर से इस फिल्म को सुप्रीम राहत नही मिल पा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular