Friday, March 29, 2024
Homeधर्म-ज्योतिष...ऐसे घर बैठकर भी पा सकते हैं शिवजी की कृपा

…ऐसे घर बैठकर भी पा सकते हैं शिवजी की कृपा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सावन के महीने में कुछ ऐसे उपाय जो आप घर में बैठकर ही आसानी से कर सकते हैं। इससे आप भगवान शिव जी की कृपा भी पा सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपनी राशि पता करना है। इसके बाद घर में ही शिव जी की प्रतिमा या तस्वीर का प्रबंध करना है। फिर आसान से मंत्र को 11, 21, 51 या 108 बार या दिन भर बोलना है। यह उपाय ना केवल भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं, बल्कि जहां आप निवास करते हैं वहां की भूमि, वातावरण और लोगों को भी आपके अनुकूल बनाने में सहयोगी बनते हैं। यह उपाय राशिनुसार इस प्रकार है-:

मेष : यदि आपकी राशि मेष है तो आपको भगवान शिव की तस्वीर पर गुलाल का तिलक लगाना है और ओम ममलेश्वराय नम: मंत्र का जाप 21 बार करना है।

वृषभ : वृषभ राशिवाले केवल दूध से घर में रखी शिवजी की तस्वीर को अनामिका (सबसे छोटी अंगुली के पास वाली अंगुली) से स्पर्श करें। आपका मंत्र है- ओम नागेश्वराय नम:। इसका पूरे सावन माह में जाप करें।

मिथुन : यदि आपकी राशि मिथुन है तो शिवजी की तस्वीर पर दही को अनामिका से स्पर्श करें। सारा दिन ओम भूतेश्वराय नम: का जाप करें।

कर्क : इस राशि के जातक यदि प्रतिमा हो तो शिवजी का पंचामृत से अभिषेक करें। इसके अलावा तस्वीर पर अबीर से तिलक भी लगा सकते हैं। महादेव के 11 नाम का स्मरण करें।

सिंह : सिंह राशि वाले व्यक्ति शिवजी की तस्वीर पर शहद से तीन बूंद स्पर्श करें तथा ओम नम: शिवाय: की एक माला तस्वीर के समक्ष करें।

कन्या : यदि आपकी कन्या राशि है तो शिव प्रतिमा का केवल शुद्ध जल से अभिषेक करें। यदि प्रतिमा नहीं है तो तस्वीर के सामने 7 बार शिव-चालीसा का पाठ करें।

तुला : इस राशिवाले शिवजी की तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके अलावा रुद्राष्टक का पाठ करें।

वृश्चिक : वृश्चिक राशि वाले जातक घर में ही शिवजी की तस्वीर को संभव हो तो लाल फूल अर्पित करें अगर नहीं है तो 51 चावल गिनकर तस्वीर के सामने चढ़ाएं। 11 बार ओम अंगारेश्वराय नम: का जाप करें।

धनु : यदि आप धनु राशिवाले है तो शिव की तस्वीर के नीचे शकर या गुड़ रखें। ओम रामेश्वराय नम: का 108 बार जाप करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular