Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरछात्र संघ चुनाव नतीजे : कैम्पस में बन रही निर्दलीयों की 'सरकार'

छात्र संघ चुनाव नतीजे : कैम्पस में बन रही निर्दलीयों की ‘सरकार’

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला मुख्यालय के तीन विश्वविद्यालयों और अनेक कॉलेजों में 31 अगस्त को हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित हुए। जिसमें निदलीय प्रत्याशियों का दबदबा रहा। अब तक घोषित परिणामों में महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) सहित चार कॉलेजों में निर्दलीय तथा एक कॉलेज में एनएसयूआई और एक कॉलेज में एबीवीपी ने जीत दर्ज की है।

महाराजा गंगासिंह विवि में निर्दलीय सीमा राजपुरोहित ने जीत दर्ज की। सीमा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सरजीत सिंह को 40 मतों से हराया। सीमा राजपुरोहित को 261, रजीत सिंह को 221 तथा प्रवीण कुमार को 157 वोट मिले। दो वोट नोटा को मिले। वहीं एमएस कॉलेज में एनएसयूआई ने अपना कब्जा बरकरार रखा। यहां से अध्यक्ष पद पर धनेश्वरी तंवर 865 वोटों से चुनाव जीती। इसी तरह रामपुरिया कॉलेजएजैन पीजी कॉलेज और नेहरूशारदा पीठ में निर्दलियों के पैनल ने बाजी मारी।

वहीं राजकीय डूंगर महाविद्यायल में एनएसयूआई के रामनिवास बेनीवाल ने अध्यक्ष पद के रोमंाचक मुकाबलें में 45 वोटों से जीत दर्ज कराई। राजकीय विद्यि कॉलेज में एबीवीपी के संावरलाल कूकणा ने जीत दर्ज की। रामपुरिया जैन कॉलेज में अध्यक्ष पद पर शक्ति सिंह भाटी चुने गए हैं, उन्होंने समीर भाटी को हराया।

छात्रसंघ चुनाव की मतगणना पूरी होने पर जैसे-जैसे परिणाम आते रहे वैसे जीतने वाले प्रत्याशियों एवं समर्थकों ने गुलाल उड़ाते हुए रैलियां निकाली। वहीं राजकीय डूंगर महाविद्यालय से भारी समर्थकों के साथ शहर के विभिन्न मार्गों से डीजे की धुन पर नाचते-गाते रैलियां निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया।

भारी पुुलिस बल तैनात

छात्रसंघ चुनाव परिणाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल की तैनातगी की गई। चुनाव परिणाम को देखते हुए कॉलेज परिसर से काफी दूरी क्षेत्र तक बलिये लगाकर वाहनों एवं राहगीरों की आवाजाही को रोका गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular