Tuesday, March 19, 2024
Homeबीकानेरकथाकार डॉ. संजू श्रीमाली के 'हलक तर हाइकु' का लोकार्पण

कथाकार डॉ. संजू श्रीमाली के ‘हलक तर हाइकु’ का लोकार्पण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
कथाकार कवयित्री डॉ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित संग्रह 'हलक तर हाइकु' का लोकार्पण करते अतिथि।
कथाकार कवयित्री डॉ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित संग्रह ‘हलक तर हाइकु’ का लोकार्पण करते अतिथि।

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कथाकार कवयित्री डॉ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित संग्रह ‘हलक तर हाइकु’ का लोकार्पण एम. एस. कॉलेज सभागार में हुआ। विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि साहित्य अकादमी अध्यक्ष डॉ. इन्दूशेखर तत्पुरुष ने कहा कि साहित्य ही समाज को जोडऩे का काम करता है। साहित्य संवेदनायुक्त होने के कारण ही मानव को मानव बनाता है। डॉ. श्रीमाली का हाइकु संग्रह संभाग स्तर पर प्रशंसनीय पहल रखता है। अति विशिष्ट अतिथि डॉ. नंद भारद्वाज ने कहा कि कवयित्री ने ‘अपनी कही’ में हाइकु का इतिहास लिखकर पाठक के लिए हाइकु समझ की राह प्रशस्त की है।

संरक्षक डॉ. उमाकांत गुप्त ने डॉ. श्रीमाली के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अतिथियों का स्वागत भाषण वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ ने किया। पत्रवाचन कोलकाता से आऐ युवा साहित्यकार कमल पुरोहित ने किया। मंच संचालन हरीश बी. शर्मा और आभार साहित्यकार कमल रंगा ने किया। समारोह में डॉ. विजयलक्ष्मी, विजया बीकानेरी, रोहतक का संस्था द्वारा सम्मान किया गया।

ये रहे साक्षी..

डॉ. दिग्विजय सिंह, प्रोफेसर अभिषेक शर्मा, डॉ. नीरज दैया, बुलाकी शर्मा, डॉ. मदन सैनी, रवि पुरोहित, मुकेश गोयल किलोइया, डॉ. उषा किरण सोनी, प्रोफेसर विमला डूकवाल, लॉयंस उड़ान अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास, डॉ. दीपिका व्यास, शारदा भारद्वाज, सीमा भाटी, रीतू शर्मा, गायत्री शर्मा, घनश्याम नाथ कच्छावा, डॉ. साधना प्रधान, कल्पना मिश्रा, डॉ. गौरव बिस्सा, डॉ. अजय जोशी, असद अली असद, जिया उल हसन कादरी, संजय आचार्य ‘वरुण’, सुनील गज्जानी, इरशाद अज़ीज, कासिम बीकानेरी, बाबूलाल छंगाणी, गिरिराज पारीक, बी. डी. हर्ष, पुखराज सोलंकी आदि समारोह में शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular