Friday, April 26, 2024
Homeम्हारो बीकानेरअब तक तीन हजार से ज्यादा पाळसियों का हुआ वितरण

अब तक तीन हजार से ज्यादा पाळसियों का हुआ वितरण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने की सेवा उद्देश्य के साथ छोटी काशी नाम से विख्यात बीकानेर के नभ से कोई भी पक्षी प्यासा न रह जाए, ऐसी पुण्य भावना को मन में संजोए रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के सेवाभावी साथियों ने 4000 पाळसियों के वितरण का लक्ष्य इस वर्ष निर्धारित कर रखा है। कार्यक्रम संयोजक राजेश बवेजा ने बताया की पिछले दो माह से अब तक लगभग 3200 पलासियों का वितरण शहर के विभिन्न स्थलों में किया जा चुका है। इसी क्रम में बुधवार को रोटेरियन साथियों जेल रोड स्थित भ्रमण पथ क्षेत्र में पाळसियों का वितरण किया।

कार्यक्रम सह संयोजक अरविन्द व्यास ने बताया की अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक लोग व्यायाम के उद्देश्य से आते हैं। उनके बीच जाकर उन्हें बेजुबान पक्षियों की प्यास बुझाने की सेवार्थ अपनी छत पर साफ पानी से भरकर रखने के लिए पाळसियों का वितरण किया। साथ ही उन्हें जागरूक करने के लिए एक संदेशपरक पम्पलेट भी दिया। इस पुण्य कार्य में भ्रमणपथ संयोजन कमेटी के सेवाभावी साथी मनीष सिंघल, वरिष्ठ रोटेरियन सह प्रांतपाल मनोज गुप्ता, डॉ. अम्बुज गुप्ता, अध्यक्ष रूपीन कल्याणी, रोटेरियन राजेश बवेजा आदि ने भागीदारी निभाई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular