Friday, March 29, 2024
Homeबीकानेरशैलजा ने बताया कि ऐसे फाइनल होगा एमएलए का टिकट

शैलजा ने बताया कि ऐसे फाइनल होगा एमएलए का टिकट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर (अभय इंडिया न्यूज) प्रदेश में होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में एमएलए का टिकट उसी को दिया जाएगा, जो जिताऊ होगा तथा उस पर अंतिम मुहर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगाएंगे। कांग्रेस प्रदेश चुनाव कमेटी की सोमवार को हुई पहली बैठक सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उम्मीदवार चुनने के लिए अधिकृत किया गया। 

Congress Leader Kumari Shelja
Congress Leader Kumari Shelja

स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा के हवाले से आई खबर के मुताबिक बैठक में निर्णय किया गया कि वे उम्मीदवार के नामों को आगे बढ़ाएंगे। उन पर अंतिम मुहर राहुल गांधी लगाएंगे। शैलजा ने यह भी कहा कि इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि जो भी चुनाव कमेटी से अलग से बात करना चाहेगा वह आज और 12 तारीख को हमसे बात कर सकेगा। साथ ही वह लिखित में भी देकर अपनी बात हमारे समक्ष रख सकेगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उचित सभी मंचों पर समाज के हर तबके के लोगों की आवाज उठाई है। साथ ही उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी खड़ी रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी का मानना है कि इस भाजपा सरकार को हटाकर सुशासन देने वाली कांग्रेस सरकारी की स्थापना की जाए।

यह है बड़ी परेशानी

बकौल शैलजा उम्मीदवारी के लिए दावेदार बहुत हैं। उनके अनुसार हमारे सामने सबसे बड़ी परेशानी इसी को लेकर है। हम चाहते हैं कि चुनाव में केवल और केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकट मिले। साथ ही पार्टी चाहती है कि इसमें बैलेंसिंग हो यानी महिलाओं और युवाओं को पूरा मौका मिले।

बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन कुमारी शैलजा सहित प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल डूडी, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे आदि  थे। पीसीसी के बाहर दावेदारों कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट गहलोत के पक्ष में नारे लगाए।

राजे के गृह जिले में रोड शो से शुरू होगा राहुल का चुनावी दौरा

आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत पर 100 मिनट में होगी कार्रवाई, एप लॉंच

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular