Friday, March 29, 2024
Hometrendingपीबीएम अस्पताल में बधाई के नाम पर हुआ शर्मनाक घटनाक्रम

पीबीएम अस्पताल में बधाई के नाम पर हुआ शर्मनाक घटनाक्रम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) पीबीएम अस्पताल के लैबर रूम में नवप्रसुता के लड़का पैदा होने पर नर्सिग स्टाफ कर्मियों द्वारा बधाई मांगने तथा मना करने पर प्रसुता के परिजनों से बदसूलकी का मामला उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार शहरी परकोटे में रहने वाली एक नवप्रसुता को रविवार की रात लैबर रूम में भर्ती कराया गया, जहां सोमवर अल सुबह उसने एक लड़के को जन्म दिया इस दरम्यान लैबर रूम के नर्सिग स्टाफ कर्मी ने प्रसुता के परिजनों को बधाई देते हुए लड़का होने की खुशी में रुपए मांगे, इस पर उन्होंने कहा कि पांच सौ रूपये पहले ही लैबर रूम के एक नर्सिग स्टाफकर्मी को दे चुके है। इतना सुनते ही नर्सिग स्टाफकर्मी ने बच्चा देने से इंकार कर दिया। इससे मामला तूल पकड़ गया। 

इसकी शिकायत मिलने पर शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य समेत कई नेता मौके पर पहुंच गये। भाजपा नेताओं ने लैबर रूम स्टाफ कर्मियों द्वारा इस तरह जबरन बधाई मांगने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए विरोध शुरू कर दिया। इसी सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. आर. पी. अग्रवाल, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी. के. बैरवाल समेत कई वरिष्ठ डॉक्टर मौके पर पहुंच गये और समूचे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराये जाने का आश्वासन देकर माहौल शांत कराया। 

मौके पर मौजूद शहर भाजपा अध्यक्ष ने इस घटनाक्रम को लेकर अपने बयानों में कहा कि पीबीएम की जनाना होस्पीटल के लैबर रूम में प्रसूता के परिजनों पर दबाव बनाकर बधाई वसूलने की शिकायत मिली है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने इसकी निष्पक्ष जांच कराये जाने का भरोसा दिलाया है। वहीं प्रसूता के पति ने बताया कि मेरी बीवी के लड़का होने पर मैं और मेरी सास लैबर रूम नर्सिग कर्मी को पांच सौ रूपये की बधाई पहले ही दे चुकी थी, इसके बाद दूसरी नर्स आई और वह भी पांच सौ रूपये बधाई मांगने लगी और मना करने पर बच्चा देने से इंकार दिया। हमने इसका विरोध किया तो अभद्रता शुरू कर दी। 

इस बीच पीबीएम अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लैबर रूम में तैनात तमाम नर्सिग स्टाफ कर्मियों को हटा दिया है तथा मामले की जांच के लिये कमेटी गठित की है। वहीं मौके पर मौजूद अन्य प्रसूताओं ने भी लैबर रूम नर्सिग कर्मियों पर बधाई मांगने के आरोपों की पुष्टि करते हुए कहा कि यह लोग जबरन बधाई वसूलते है।

40 सीटों पर कांग्रेस की सूची के बाद तय होंगे बीजेपी के प्रत्याशी

…लो शहर में शुरू हो गई चुनावी कार्यालयों की रौनक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular