Friday, April 19, 2024
Hometrendingशाह आ रहे हैं, गहलोत होंगे बीजेपी में शामिल? जानिये क्या है...

शाह आ रहे हैं, गहलोत होंगे बीजेपी में शामिल? जानिये क्या है सच्चाई…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। टिकट वितरण में ओबीसी समाज की अनदेखी से नाराज कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं, इसे लेकर बीकानेर की राजनीति में चर्चा का बाजार बेहद गर्म हो चला है। राजनीतिक गलियारे में ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि गहलोत 21 नवम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान पार्टी में शामिल हो सकते हैं। इस बीच कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत से जब ‘अभय इंडिया’ ने बातचीत की तो उन्होंने साफतौर पर कह दिया कि नामांकन के बाद मैंने जो बातें मीडिया के सामने कही थी, उन पर आज पर अडिग हूं और आगे भी रहूंगा। इस चुनाव में मैं साला-बहनोई की राजनीतिक चालों को बेनकाब करूंगा।

गहलोत ने एक बार फिर दोहराया कि वे बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम दोनों ही सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। बीकानेर पूर्व में एक पार्टी की प्रत्याशी जीतकर विदेश चली जाती है, और दूसरे पैराशूटर कोलायत में चुनाव लडऩे के बाद वहां वापस कभी मुंह दिखाने भी नहीं गए। वे इस बार पैराशूट के जरिये बीकानेर की जमीन पर उतरे हैं, उन्हें हम यहां की जमीन दिखा देंगे।

आपको बता दें कि पिछले वर्षों में गौवंश सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार और प्रशासन पर दबाव बनाकर सुर्खियों में रहे गहलोत कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर किए गए ‘तमाशे’ से विचलित होकर निर्दलीय के रूप में चुनावी समर में उतर चुके हैं। बतौर निर्दलीय दो सीटों से चुनाव लडऩे के उनके इरादे ने केवल कांग्रेस ही नहीं, बल्कि भाजपा खेमे में भी बेचैनी बढ़ा दी है।

इधर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 47 दिन बाद बुधवार को रोड शो के लिए फिर बीकानेर आ रहे हैं। इससे पहले पहले वे 4 अक्टूबर को बीकानेर में अनुसूचित जाति के सम्मेलन को सम्बोधित करने आए थे। शाह अपने इस रोड शो के जरिए वे प्रदेश में भाजपा के पक्ष में पार्टी का संदेश देंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार शाह का रोड शो शाम चार बजे एम. एम. ग्राउण्ड से शुरू होगा। यहां से विश्वकर्मा गेट, जस्सूसर गेट, विनायक मंदिर, रोशनी घर चौराह, हैड पोस्ट आफिस होते हुए जूनागढ़ पहुंचेगा। यहां शाह सभा को सम्बोधित करेंगे। एम. एम. ग्राउण्ड से जूनागढ़ तक तीन किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान 21 स्थानों पर अमित शाह का स्वागत होगा। मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री मुरलीधर राव और प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने जिला पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर रोड शो की जिम्मेदारियां सौंपी।

गहलोत ने दो सीटों से ठोकी ताल, बोले- साला-बहनोई भगाओ, बीकानेर बचाओ…, देखें वीडियो

मामे के सामने इंदु ने बदले समीकरण, बेबाक बोल से बटोर रही सुर्खियां

बीकानेर : टिकट प्रकरण में डूडी के तेवर पर गहलोत का बयान सुनकर चौंक जाएंगे आप…!

बी. डी. कल्ला को जान का खतरा, एस.पी. ने कहा- …तो बख्शा नहीं जाएगा

सिद्धिकुमारी के सामने चुनाव लडऩे वालों की लंबी कतार, 6 नामांकन खारिज

माली समाज के कार्यक्रम में पहुंचे कल्ला की जोरदार हूटिंग, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular