Thursday, March 28, 2024
Homeबीकानेरसमाजकंटकों के लिए 'मौज के अखाड़े' बन रहे सेवा शिविर

समाजकंटकों के लिए ‘मौज के अखाड़े’ बन रहे सेवा शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। रामदेवरा मार्ग पर पैदल जातरूओं की सेवा के लिए लगे सेवा शिविर समाजकंटकों के लिए मौज के अखाड़े बन गए हैं। दियातरा में खत्री-मोदी सेवा समिति की ओर से लगाए गए सेवा शिविर में घुस आए तीन जनों ने एक सेवादार कसाई बारी निवासी चांद मोदी (42) की मारपीट कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि मारपीट करने वाले नशे में धुत थे। उन्होंने चांद को इस कदर बेहरमी से पीटा की उसकी मौत हो गई। आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले उसी सेवा शिविर में खाना खाया था। बाद में उनकी चांद मोदी से बोलचाल हो गई थी।

‘अभय इंडिया’ की टीम ने बुधवार दोपहर जैसलमेर रोड करमीसर तिराहे से गुजर रहे रामदेवरा पदयात्रियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वे बाबे के दर्शनार्थ पूर्ण श्रद्धा के साथ पैदल जा रहे हैं। रास्ते में खूब सेवा शिविर मिलते हैं, लेकिन आजकल इन शिविरों में समाजकंटक नजर आने लगे हैं। इससे यात्रियों को रूकने और विश्राम करने में दिक्कत होती है। इसके अलावा इस हाइवे पर तेज रफ्तार से वाहन भी दौड़ रहे हैं। इन पर कोई अंकुश नहीं लग रहा। ऐसे में हादसे होने का डर भी रहता है। इसके अलावा महिला जातरूओं से छेड़छाड़ की घटनाएं भी होती है।

यात्रियों की इस बात से यह साफ है कि दस दिनों तक चलने वाले सेवा शिविर समाजकंटकों के लिए शरणस्थली बन रही है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को चाहिए कि वह सेवा शिविरों की निगरानी के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाए। युवक चांदी मोदी मर्डर केस से यह जाहिर हो गया है कि सेवा शिविर में सुरक्षा के लिहाज से महफूज नहीं है, क्योंकि वहां समाजकंटकों का जमावड़ा बढ़ रहा है।

बीकानेर में आपसी बोलचाल को लेकर युवक का मर्डर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular