Wednesday, April 17, 2024
Homeबीकानेरस्व-अनुशासन, स्किल से ही आएगी सम्पूर्ण स्वच्छता

स्व-अनुशासन, स्किल से ही आएगी सम्पूर्ण स्वच्छता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से जिले में संचालित जन शिक्षण संस्थान बीकानेर की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा 16 से 31 जुलाई के तहत स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्थानीय स्वर्ण जयंति सभागार में स्वच्छता की बात-मीडिया के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के विभिन्न दैनिक समाचार पत्रों व इलैक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े मीडियाकर्मियों की सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यक्रम के प्रारंभ में जन शिक्षण संस्थान के निदेशक रामलाल सोनी ने स्वच्छता पखवाड़े के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए पखवाड़े के मुख्य नारे ‘स्किल से सम्पूर्ण स्वच्छता’ की अवधारणा पर प्रकाश डाला। सोनी ने कहा कि आमजन तक स्वच्छता की बात पहुंचाने और स्व-अनुशासन से स्वच्छता बनाए रखने की स्किल से ही सम्पूर्ण स्वच्छता लाई जा सकेगी। उन्होंने इस कार्य में दैनिक समाचार पत्रों एवं मीडिया की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।

…नहीं तो सूरसागर ले डूबेगा अफसरों की साख!

संस्थान के प्रबंध मंडल के सदस्य मुकेश व्यास ने कहा कि आमजन से जुड़े सभी अभियानों में जितनी भूमिका आमजन के सहयोग होती है उतनी ही महत्वपूर्ण भूमिका मीडिया की भी रहती है। जो अभियान को आमजन तक प्रचारित-प्रसारित करती हैं। इसी क्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी आनंद पुरोहित ने स्वच्छता पखवाड़े के तहत अब तक निष्पादित गतिविधियों एवं उत्साहजनक अनुभवों से आगंतुकों को अवगत कराया।

खुले सत्र में उपस्थित मीडियाकर्मियों ने जन शिक्षण संस्थान की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को अधिक पुष्ट और प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही उनकी ओर से पारम्परिक काम-धन्धों पर बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बढ़ते दुष्प्रभाव, संस्थान के कार्यों के अनुगमन कार्य, स्किल से जुड़ी गतिविधियों में अभिवृद्धि करने जैसे तीखे प्रश्न भी पूछे गए।

अपनाघर पहुंचे कलक्टर, …और ये नजारा देख चौंक गए

संस्थान के उमाशंकर आचार्य ने कहा कि मीडिया ही लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। मीडिया ही इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में सहयोग कर सकती है। अंत में आगंतुकों के प्रति आभार संस्थान के कार्यालय प्रबंधक ओमप्रकाश सुथार द्वारा व्यक्त किया गया। आज ही के दिन स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन शिक्षण संस्थान द्वारा एक अन्य कार्यक्रम-‘स्किल प्रतियोगिता’ के रूप में श्रीडूंगरगढ़ तहसील स्थित सांसद आदर्श ग्राम तोलियासर की खेतेश्वर कॉलोनी में रखा गया।

संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी महेश उपाध्याय ने सांसद आदर्श ग्राम तोलियासर में संस्थान द्वारा पूर्व में संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रशिक्षुओं के लिए सिलाई-कार्य से संबंधित ‘स्किल प्रतियोगिता’ आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर ज्योति राजपुरोहित, द्वितीय पूजा राजपुरोहित, तृतीय स्थान पर पूजा व सांत्वना सरिता रही। विजेता प्रशिक्षुओं को बधाई देते हुए पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्रा वितरण समारोह में सम्मानित करने का संदेश दिया गया।

सीएम के बुलावे पर राजधानी पहुंचे भाटी, आज हो सकती है मंत्रणा

कार्यक्रम में तलत रियाज, श्रीमोहन आचार्य, लक्ष्मीनारायण चूरा, आनंद पुरोहित, विष्णुदत्त मारू आदि ने अपना सहयोग दिया। निदेशक रामलाल सोनी ने बताया कि आगामी दिनों में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा कई गतिविधियां आयोजित की जायेगी जिसमें सामूहिक श्रमदान, पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरण और समापन समारोह आयोजित किये जायेंगे। इन कार्यक्रमों में ग्राम पंचायत, ब्लॉक विकास अधिकारी कार्यालय, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि की सहभागिता रहेगी।

भगवान शिव को प्रिय हैं ये 11 सामग्री, अर्पण करने पर…

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular