Friday, March 29, 2024
Homeदेशएसबीआई का होली तोहफा, एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं

एसबीआई का होली तोहफा, एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाईं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अभय इंडिया डेस्क. रंगों के पावन त्योहार होली के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों को रंगीन तोहफा देते हुए ब्याज दरें बढ़ाा दी है। बैंकिंग प्रणाली में ब्याज दरों में मजबूती के संकेत देते हुए एस. बी. आई ने विभिन्न अवधि की खुदरा और थोक जमा पर ब्याज दरों में 0.75 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी बुधवार से लागू हो गई है।

बैंक के अनुसार अब ग्राहकों को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर पहले से अधिक ब्याज मिल सकेगा। बैंक ने गत 4 महीने में तीसरी बार इनमें संशोधन किया है। पहला संशोधन बीते नवंबर के अंत में और उसके बाद जनवरी में किया गया था। एक करोड़ रुपये तक की खुदरा जमा की ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई है, जबकि 1 साल, लेकिन 2 साल से कम अवधि की सावधि जमा दर में 0.15 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह 6.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.40 प्रतिशत कर दी गई। बैंक की एक बयान में कहा है कि सभी नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गईं हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular