Tuesday, April 23, 2024
Homeबीकानेरनम आंखों से शहीद हेतराम की शहादत को सलाम

नम आंखों से शहीद हेतराम की शहादत को सलाम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
शहीद हेतराम गोदारा के परिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश सौंपते संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल।
शहीद हेतराम गोदारा के परिवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश सौंपते संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल।

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहीद हेतराम गोदारा का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके पैतृक गांव सोनियसर की गुवाड़ में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हजारों लोगों ने नम आंखों से बीकानेर के लाल को अंतिम विदाई देते हुए उनकी शहादत को सलाम किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवालए विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, पूर्व मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल बी. के. मजूमदार, सेना के मेजर देवयेन्दु दुबे, बीकानेर नगर परिषद के पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, सुमित गोदारा, कर्नल हेमसिंह शेखावत आदि ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने प्रशासन की ओर से तथा केंद्रीय जल एवं नदी विकास राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की ओर से उनके निजी सहायक तेजाराम ने पुष्पचक्र अर्पित किए। इससे पहले शहीद की पार्थिव देह गांव को मुख्य गुवाड़ लाया गया, जहां ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित की। इसके बाद हवाई फायर और बिगुल (लास्ट पोस्ट) के माध्यम से उन्हें सलामी दी गई। इसके बाद शहीद हेतराम के डेढ़ वर्षीय पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने भारत माता की जय और अमर शहीद हेतराम अमर रहे जैसे नारों के साथ शहीद को अंतिम विदाई दी।

मुख्यमंत्री का संदेश संसदीय सचिव ने सौंपा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने शहीद के पिता को सौंपा। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि स्वर्गीय हेतराम गोदारा जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उनकी इस शहादत पर देशवासियों को गर्व है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करती हूँ। जिला कलक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने भी शहीद के घर पहुंचकर उनके परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular