Friday, April 26, 2024
Homeबीकानेरसदर थाना पुलिस ने किया जुएबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश

सदर थाना पुलिस ने किया जुएबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ कार्यवाही की मुहिम के तहत सदर थाना पुलिस ने बुधवार की शाम रोशनी घर चौराहे के एक मकान में दबिश देकर जुएबाजी के बड़े ठिकाने का पर्दाफाश कर मौके दर्जनभर जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी और लेपटॉप बरामद किए।

सदर थानाप्रभारी ऋषिराज सिंह की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही से मौके पर अफरा-तफरी सी मच गई। सीआई ने बताया कि जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि रोशनी घर चौराहे के खरनाड़ा मौहल्ले में भानू देवड़ा के मकान में पिछले काफी से जुएबाजी की शिकायत मिल रही थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार की शाम पुलिस टीम ने मकान में दबिश देकर मौके पर ताश के पतों पर जुआ खेलते किशोर, फिरोज, शंकर, स्वरूपचंद, मोबिना, करण, अनिल, अमित भूरा, मोहित, किशन कुमार, सुभाष सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से २५ हजार रुपए नगदी, सात लैपटॉप, चार्जर और ताश की गड्डियां बरामद की। थानाप्रभारी ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ ३/४ आरपीजीओ एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है।

रंजिश के चलते हमले का प्रयास

बीकानेर। जमीन के विवाद को लेकर दर्ज मुकदमें की रंजिश के चलते घड़सीसर के एक बदमाश ने यहां बी-सेठिया गली निवासी युवक को सरेराह रोक लिया और हमले का प्रयास कर जातिसूचक गालियां निकाली। पीडि़त युवक ने इस संबंध में पुलिस केस दर्ज कराया है। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बी-सेठियां गली निवासी विष्णु कुमार ने हाजिर थाना होकर अपनी लिखित रिपोर्ट में बताया कि मंगलवार की अपरान्ह मैं कचहरी परिसर से जा रहा थी,इसी दर यान मौके पर घात लगाये खड़े घड़सीसर निवासी कालू खां ने मुझे रोक लिया और मुकदमें के विवाद को लेकर मुझे जातिसूचक गालिया निकाली तथा हमले का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी कालू खां के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज कर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।

शहर के नामी सरकारी स्कूल में चोरों का धावा, कैश और कागजात चोरी

अखबार में झूठा विज्ञापन देने, धमका कर 50 लाख रुपए मांगने का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular