Friday, April 19, 2024
Hometrendingराजस्थान : मिनिस्ट्री के लिए लॉबिंग तेज, योग्यता में कौन हैं आगे,...

राजस्थान : मिनिस्ट्री के लिए लॉबिंग तेज, योग्यता में कौन हैं आगे, जानिये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सुरेश बोड़ा/जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर विधायकों ने जोर आजमाइश तेज कर दी है। मंत्री बनने के फेर में अधिकांश विधायकों ने जाति और गुट की अगुवाई करने वाले नेताओं के यहां डेरा डालना शुरू कर दिया है। वहीं कई विधायकों ने अपनी योग्यता को आधार बना कर ताल ठोक रखी है। जानकार सूत्रों की मानें तो मंत्रियों के चयन में योग्यता, अनुभव, विशेषज्ञता के अलावा गुट विशेष का भी बोलबाला रह सकता है।

बहरहाल, योग्यता के नजरिये से आकलन किया जाए तो कांग्रेस के जीतकर आए 99 विधायकों में से 73 की योग्यता कम से कम ग्रेजुएट है। इनमें से 17 वकील, 5 पीएचडी, 4 एमबीए, 3 इंजीनियर, एक डॉक्टर और एक सीए शामिल है।

आपको बता दें कि गहलोत के पिछले कार्यकाल में मंत्री रहे कई विधायक फिर से मंत्री पद के इच्छुक है। इसके साथ ही कई वरिष्ठ नेता जो इस बार विधायक बने हैं, वे भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं।

आइये यहां जानते हैं मंत्रिमंडल के संभावित चेहरों की योग्यता

सी.पी.जोशी : एमएससी, एमए, पीएचडी

शांति धारीवाल : बीए, एलएलबी

दीपेंद्र सिंह शेखावत : बीए

भरत सिंह : बीए

भंवरलाल मेघवाल : स्नातक

बी. डी. कल्ला : पीएचडी

गोविंदराम मेघवाल : एमए

रामनारायण मीणा : बीए, एलएलबी

्रहेमाराम चौधरी : बी.कॉम एलएलबी

हरीश मीना : रिटायर्ड आईपीएस

जे. पी. चन्देलिया : रिटायर्ड आईएएस

कृष्णा पूनिया : ग्रेजुएट (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी)

परसादी लाल मीना : हायर सैकंडरी

लालचंद कटारिया : इंटरमीडियट

प्रमोद जैन भाया : हायर सैकंडर

भंवरलाल शर्मा : मेट्रिक

अमीन खान : मिडिल

शाले मोहम्मद : 12 वीं

महेंद्रजीत सिंह मालवीया : बीए

दयाराम परमार : एमए पीएचडी

बृजेन्द्र सिंह ओला : एमए एलएलबी

राजकुमार शर्मा : पीएचडी

मुरालीलाल मीना : इंजीनियरिंग

रमेश मीना : बीई

हरीश चौधरी : बीएससी एमए

महेश जोशी : एमए पीएचडी

रघु शर्मा : पीएचडी प्रबंधन

नरेन्द्र बुढ़ानिया : बीएससी एलएलबी

प्रतापसिंह खाचरियावास : स्नातकोत्तर

जाहिदा : बीए, एलएलबी

परसराम मोरदिया : ब्योरा नहीं दिया

उदयलाल आंजना : ब्योरा नहीं दिया

भंवर सिंह भाटी : बीए

इंद्रा : एमए

टीकाराम जूली : एलएलबी

विजयपाल मिर्धा : बीए

मुकेश भाकर : बीए

चेतन चौधरी : बीए एलएलबी

रामलाल मीणा : स्नातकोत्तर

अशोक चांदना : एमए

गणेश घोघरा : एमए एमफिल

मंजू मेघवाल : एमए

महेन्द्र चौधरी : एलएलबी

मनीषा पंवार : एमए

दानिश अबरार : बी.कॉम

दिव्या मदेरणा : बीए

रामनिवास गवालिया : एमए

तीन राज्यों में जीते 519 विधायक, इनमें से 400 करोड़पति

…इसलिए जनपथ नहीं, अल्बर्ट हॉल में होगा शपथ समारोह, ये नेता आएंगे…

वो 4 दशक…और मारवाड़ का गांधी- अशोक गहलोत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular