Wednesday, April 24, 2024
Homeदुनियापुष्करणा ब्राह्मण महेश मलानी पाक में चुनाव जीतने वाले पहले हिन्दू

पुष्करणा ब्राह्मण महेश मलानी पाक में चुनाव जीतने वाले पहले हिन्दू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पाकिस्तान आम चुनाव में जीत दर्ज करने वाले महेश कुमार मलानी पहले हिन्दू बन गए हैं। मलानी पाकिस्तानी हिंदू राजस्थानी पुष्करणा ब्राह्मण हैं जो 2003 से 2008 तक एक आरक्षित सीट पर संसद सदस्य थे। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के महेश कुमार मलानी पहले हिंदू उम्मीदवार हैं, जिन्होंने नेशनल असेम्बली सीट पर जीत हासिल की है। पाकिस्तान में गैर मुस्लिमों को 16 वर्ष पहले आम चुनावों में वोट डालने और चुनाव लडऩे का अधिकार मिला था। इसके बाद मलानी पहले हिंदू हैं जिन्होंने पाकिस्तान आम चुनाव में जीत का परचम लहराया है।

डॉन अखबार ने खबर दी है कि मलानी ने दक्षिणी सिंध प्रांत के थारपरकर द्वितीय सीट से चुनाव लड़ा और 14 उम्मीदवारों को हराकर जीत हासिल की। उन्हें एक लाख छह हजार 630 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायंस के अरबाब जकाउल्ला को 87 हजार 251 वोट मिले। मलानी को पीपीपी ने नामित किया था। वह सिंध विधानसभा में खाद्य पर बनी स्थायी समिति के अध्यक्ष थे। इसके अलावा पिछली सरकार के कार्यकाल में विभिन्न स्थायी समितियों के सदस्य थे। मलानी 2013 में सिंध विधानसभा के थारपारकर तृतीय सीट पर जीत हासिल कर प्रांतीय विधानसभा के पहले गैर मुस्लिम सदस्य बने हैं।

स्वागत और सफेद काबा के दर्शन से अभिभूत हुई सीएम

…दूरियां, नजदीकियां बन गई, अजब इत्तफाक है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular