Thursday, April 25, 2024
Homeबीकानेरस्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां, पुरस्कार के लिए आवेदन दस तक

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां, पुरस्कार के लिए आवेदन दस तक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में पूर्ण गरिमामय एवं पारम्परिक तरीके से मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण एवं परेड का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर देशभक्ति और बहुरंगी संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

समारोह की पूर्व तैयारियों के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. एन. के. गुप्ता की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों आदि में प्रात: 7 से 8 बजे के मध्य झंडारोहण किया जाएगा। जिला कलक्टर आवास पर प्रात: 7:30 बजे तथा जिला कलक्टर कार्यालय में प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण होगा। उन्होंने कहा कि डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो, इसके प्रयास किए जाएं।

मुख्य अतिथि करेंगे परेड का निरीक्षण

जिला कलक्टर ने कहा कि ध्वजारोहण के बाद मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद पुलिस, आरएसी, बॉर्डर होमगार्ड, अरबन होमगार्ड, स्काउट, गाइड, एनसीसी सहित विभिन्न टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट एवं ध्वज अभिवादन किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा पीटी, व्यायाम तथा योग प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद राज्यपाल के प्रदेश की जनता के नाम संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) द्वारा किया जाएगा।

दस तक किया जा सकेगा पुरस्कार के लिए आवेदन

स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में सम्मानित होने के लिए 10 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। उन्होंने कहा कि किसी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले कामिकों के आवेदन संबंधित विभागाध्यक्ष अथवा कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से ही भेजे जाएं। उन्होंने मुख्य समारोह के आमंत्रण पत्र छपवाने एवं अतिविशिष्ट लोगों तक ये कार्ड पूरे सम्मान के साथ पहुंचाने के निर्देश दिए।

पूर्व संध्या पर आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रवीन्द्र रंगमंच पर सायं 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के उन्होंने निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंद्रह अगस्त को सायं 5 बजे स्थानीय फोर्ट स्कूल मैदान में स्काउट एवं गाइड समारोह आयोजित किया जाएगा।

रंग-बिरंगी रोशनी से सजेंगे मुख्य भवन, चौराहे

जिला कलक्टर ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त को नगर विकास न्यास द्वारा प्रमुख राजकीय भवनों, मुख्य चौराहों और अन्य ऐतिहासिक स्थलों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। वहीं नगर निगम द्वारा सार्वजनिक लाइटों एवं मुख्य रास्तों की सफाई के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह की विभिन्न व्यवस्थाओं से जुड़े कार्मिकों की सूची पुलिस अधीक्षक को भिजवाई जाए, जिससे उनके प्रवेश पत्र जारी किए जा सके। मुख्य समारोह के बाद सर्किट हाउस में स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें विभिन्न कार्यालयाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं तथा पत्रकारों के अलावा विशिष्ट लोग सम्मिलित होंगे।

बैठक में नगर निगम आयुक्त आर. के. प्रदीप गावंडे, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. लालचन्द कायल, उपखण्ड अधिकारी नानूराम सैनी, उपनिवेशन विभाग के सहायक आयुक्त ए. एच. गौरी, एसीएम मोनिका बलारा, जिला परिवहन अधिकारी राजेश स्वामी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता बसन्त आचार्य, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक उमाशंकर किराड़ू सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular